menu-icon
India Daily

Spirit: स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को बाहर कर तृप्ति डिमरी की कितने करोड़ में हुई डील? जानें एक्ट्रेस की फीस

फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह अब तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. यह फिल्म, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, अपनी स्टार कास्ट और विवादों के कारण चर्चा में है. खबरों के अनुसार दीपिका को फिल्म से हटाने का कारण उनकी मोटी फीस और काम के घंटों को लेकर मतभेद थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tripti Dimri Spirit Fee
Courtesy: social media

Tripti Dimri Spirit Fee: संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह अब तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. यह फिल्म, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, अपनी स्टार कास्ट और विवादों के कारण चर्चा में है. खबरों के अनुसार दीपिका को फिल्म से हटाने का कारण उनकी मोटी फीस और काम के घंटों को लेकर मतभेद थे. अब तृप्ति डिमरी ने यह किरदार हासिल कर लिया है और उनकी फीस दीपिका की मांग से काफी कम बताई जा रही है.

स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को बाहर कर तृप्ति डिमरी की कितने करोड़ में हुई डील?

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने 'स्पिरिट' के लिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस मांगी थी. इसके अलावा नई मां के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्होंने 6-8 घंटे के काम के घंटे और फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग की थी. ये शर्तें संदीप रेड्डी वांगा के तीव्र और लंबे शूटिंग शेड्यूल से मेल नहीं खाईं. दूसरी ओर, तृप्ति डिमरी इस फिल्म के लिए केवल 4 करोड़ रुपये ले रही हैं, जो दीपिका की मांग से 16 करोड़ रुपये कम है. हालांकि तृप्ति की फीस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

'एनिमल' में तृप्ति को किया गया था काफी पसंद

'स्पिरिट' एक ए-रेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्रभास एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. तृप्ति का किरदार एक डॉक्टर का बताया जा रहा है, जो प्रभास के किरदार के साथ प्रेम कहानी में नजर आएगा. संदीप और तृप्ति ने पहले 'एनिमल' में साथ काम किया था, जहां तृप्ति की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. इस सफल सहयोग के बाद संदीप ने तृप्ति पर फिर से भरोसा जताया है.

दीपिका पादुकोण ने की कहानी लीक?

विवादों की बात करें तो दीपिका के फिल्म छोड़ने के बाद संदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक अभिनेत्री पर कहानी लीक करने और तृप्ति को कमतर दिखाने का आरोप लगाया, जिसे लोग दीपिका से जोड़ रहे हैं. तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी कास्टिंग की पुष्टि करते हुए लिखा, "यह यात्रा मेरे लिए खास है, संदीप रेड्डी वांगा का धन्यवाद." फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं. 'स्पिरिट' को टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म तृप्ति के करियर के लिए एक बड़ा कदम है, जो पहले ही 'धड़क 2' और विशाल भारद्वाज की फिल्म से सुर्खियां बटोर रही हैं.