menu-icon
India Daily

Sonakshi Sinha Film: काजोल से डरीं सोनाक्षी सिन्हा? मेकर्स ने एक दिन पहले बदली 'निकिता रॉय' की रिलीज डेट, जानें वजह

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'निकिता रॉय' की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके निर्माताओं ने नई तारीख की घोषणा की है. फिल्म अब 18 जुलाई 2025 को दर्शकों के सामने आएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonakshi Sinha Film
Courtesy: social media

Sonakshi Sinha Film: सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'निकिता रॉय' की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके निर्माताओं ने नई तारीख की घोषणा की है. फिल्म अब 18 जुलाई 2025 को दर्शकों के सामने आएगी. इस बदलाव की वजह कई अन्य बड़ी फिल्मों के साथ टकराव और स्क्रीन की उपलब्धता में कमी बताई जा रही है.

मेकर्स ने एक दिन पहले बदली 'निकिता रॉय' की रिलीज डेट

'निकिता रॉय' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है. यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैय्यर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसी जांचकर्ता की है, जो रहस्यमयी और अलौकिक घटनाओं से जूझती है, जो उसके विश्वास और तर्क को चुनौती देती है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है, जिसमें रहस्य और रोमांच का शानदार मिश्रण दिखाया गया है.

Sonakshi Sinha Post

Sonakshi Sinha Post social media

रिलीज डेट में बदलाव की मुख्य वजह 27 जून को कई अन्य बड़ी फिल्मों के साथ टकराव है, जिसमें काजोल की 'मां', 'हाउसफुल 5' और 'सितारे जमीं पर' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा एक पैन-इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' भी उसी समय रिलीज हो रही है. निर्माताओं का मानना है कि इतनी सारी फिल्मों के साथ स्क्रीन के लिए प्रतिस्पर्धा और दर्शकों का बंटवारा 'निकिता रॉय' के लिए नुकसानदायक हो सकता था. इसलिए उन्होंने इसे स्थगित करने का फैसला लिया ताकि फिल्म को ज्यादा स्क्रीन और दर्शकों का ध्यान मिल सके.

अब 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी 'निकिता रॉय'

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा, "हमारी फिल्म 'निकिता रॉय' अब 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, थोड़ा इंतजार और हम वादा करते हैं कि यह इंतजार इसके लायक होगा." निर्माताओं का कहना है कि यह फैसला फिल्म को सभी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए लिया गया है. अब दर्शकों को इस रोमांचक थ्रिलर के लिए कुछ और हफ्तों का इंतजार करना होगा.