menu-icon
India Daily

मुस्लिम लड़के से शादी कर पछता रही हैं सोनाक्षी सिन्हा? नहीं होती भाईयों से बात? बहन ने दिए सारे सवालों के जवाब

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद सिन्हा परिवार में अनबन की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब सोनाक्षी की चचेरी बहन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फेम पूजा रूपारेल ने इन सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
मुस्लिम लड़के से शादी कर पछता रही हैं सोनाक्षी सिन्हा? नहीं होती भाईयों से बात? बहन ने दिए सारे सवालों के जवाब
Courtesy: Social Media

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक रही. लेकिन इस शादी के तुरंत बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कि सोनाक्षी के भाइयों लव सिन्हा और कुश सिन्हा ने शादी से दूरी बनाई और परिवार के बीच मतभेद हैं. अब सोनाक्षी की चचेरी बहन और डीडीएलजे की ‘छुटकी’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस पूजा रूपारेल ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. पूजा ने साफ कहा है कि परिवार में किसी तरह की दूरी नहीं है, सब कुछ बिल्कुल सामान्य है.

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने बेहद साफ शब्दों में कहा, 'मैं यहां गपशप करने नहीं आई हूं. मुझे नहीं समझ आता कि लोग इस तरह की बातें फैलाने में क्यों लगे रहते हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल से मुलाकात की है और वे बेहद मिलनसार इंसान हैं. पूजा ने कहा, 'मैं जहीर से मिल चुकी हूं, और वह उन सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं जिनसे मैं मिली हूं. मुझे उनसे बहुत प्यार है.'

शादी के बाद भाईयों से बिगड़े सोनाक्षी के रिश्तें?

पूजा रूपारेल ने बताया कि सोनाक्षी और उनके भाई कुश सिन्हा के बीच बिल्कुल अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर फिल्म निकिता रॉय पर काम किया है, जिसका निर्देशन खुद कुश ने किया था. उन्होंने कहा, 'अगर उनके रिश्ते खराब होते तो क्या वे ऐसा करते? पूरा परिवार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक साथ नजर आया था. लोगों को बस गपशप करना पसंद है.'

लव और कुश के शादी में न आने पर उठे थे सवाल

जब सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी हुई, तो फैन्स ने नोटिस किया कि उनके भाई लव और कुश समारोह में मौजूद नहीं थे. इस वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली कि परिवार में किसी तरह का तनाव है.

हालांकि अब पूजा रूपारेल के बयान ने इन सभी अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है. उन्होंने बताया कि परिवार के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है और सभी एक-दूसरे के साथ खुश हैं.