menu-icon
India Daily

इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों को चटाई धूल

इमरान हाशमी और यामी गौतम की नई फिल्म हक ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की है. पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 100 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों को चटाई धूल
Courtesy: Social Media

मुंबई: सिनेमाघरों में 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई हक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 2.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन इसने उम्मीद से कहीं बेहतर उछाल दर्ज करते हुए 100 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. सुपर्ण एस वर्मा की डायरेक्टेड और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म न्याय, संवेदना और इंसाफ की गहरी कहानी कहती है.

हक की बॉक्स ऑफिस यात्रा अब तेज रफ्तार पकड़ रही है. पहले दिन जहां फिल्म ने 2.03 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन के आंकड़ों ने निर्माताओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यानी 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

हक ने दूसरे दिन कमाया शानदार बजट

हक सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित कहानी पर आधारित है. फिल्म समाज, न्याय और सत्ता के टकराव के बीच इंसानियत की जंग को दिखाती है. दर्शकों का कहना है कि यह यामी गौतम की अब तक की सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस है. फिल्म के साथ-साथ इसका संगीत और सिनेमैटोग्राफी भी तारीफ बटोर रही है. कई समीक्षकों ने इसे '2025 की सबसे जागरूक करने वाली फिल्म' बताया है.

फिल्म की स्टारकास्ट ने बढ़ाया प्रभाव

फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा वर्तिका सिंह, शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी-अपनी भूमिकाओं में मजबूती दिखाई. खासकर इमरान और यामी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को प्रभावित किया है.

यामी गौतम ने हाल ही में अपनी फिल्म की सफलता का जश्न बेहद दिलचस्प तरीके से मनाया. उन्होंने पहली बार मुंबई दर्शन के लिए ट्रेन यात्रा की और इमरान हाशमी के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ट्रेन से मेरा पहला मुंबई दर्शन, अपने इकलौते... हकसे. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इसे बेहद क्यूट बताया.

किरदार की तैयारी पर यामी गौतम का खुलासा

एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने बताया कि उन्होंने हक में अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं अपनी प्रक्रिया को मेथड एक्टिंग या किसी और चीज में कैसे बांटूं. कभी-कभी, यह प्रक्रिया इतनी आंतरिक होती है कि मैं इसमें उलझ जाती हूं और सच कहूं तो, मुझे समझ नहीं आता कि इसे कैसे समझाऊं.'

यामी ने यह भी कहा कि किरदार को असली बनाने के लिए उन्होंने लंबा रिसर्च किया और कई कोर्ट ट्रायल्स और जजमेंट्स को पढ़ा ताकि रियलिज्म दिख सके.