menu-icon
India Daily

Board Exam में करना है टॉप? बिना टेंशन ऐसे होगी तैयारी, अपनाएं ये 5 जबरदस्त टिप्स

बोर्ड एग्जाम नजदीक आते ही छात्रों में टेंशन बढ़ जाती है. लेकिन अगर सही स्ट्रैटेजी और टाइम मैनेजमेंट अपनाया जाए, तो परीक्षा की तैयारी आसान हो जाती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Board Exam में करना है टॉप? बिना टेंशन ऐसे होगी तैयारी, अपनाएं ये 5 जबरदस्त टिप्स
Courtesy: Pinterest

बोर्ड परीक्षाएं हर छात्र के लिए जीवन का सबसे अहम और निर्णायक दौर होती हैं. इस समय छात्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने और उच्च अंक लाने का भारी दबाव होता है. कई बार यह दबाव इतना बढ़ जाता है कि छात्र तनावग्रस्त हो जाते हैं और पढ़ाई पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते. लेकिन सच तो यह है कि तनाव से सफलता नहीं बल्कि आत्मविश्वास और योजनाबद्ध मेहनत से ही सफलता मिलती है.

अगर आप भी आने वाले बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी समझदारी, मेहनत और सही रणनीति अपनाकर आप आसानी से परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप न सिर्फ पढ़ाई में लगातार फोकस बनाए रख सकते हैं बल्कि तनाव से पूरी तरह मुक्त रहकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

तय करें पढ़ाई का टाइमटेबल

सबसे पहले अपने रोजमर्रा के कामों के हिसाब से एक मजबूत टाइमटेबल तैयार करें जिसमें हर विषय के लिए बराबर समय तय हो. कठिन विषयों को सुबह के समय पढ़ें जब दिमाग सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है. टाइमटेबल का सख्ती से पालन करें ताकि कोई भी टॉपिक अधूरा न रह जाए. इससे न केवल आपकी तैयारी बेहतर होगी बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

शॉर्ट नोट्स बनाएं और रिवीजन करें

हर चैप्टर के शॉर्ट नोट्स बनाना परीक्षा की तैयारी में बेहद फायदेमंद साबित होता है. इससे आखिरी समय में पूरा सिलेबस दोहराना आसान होता है. कोशिश करें कि हर हफ्ते एक दिन रिवीजन के लिए जरूर रखें ताकि पुराना पढ़ा हुआ याद बना रहे और नए टॉपिक्स को समझने में भी दिक्कत न हो.

पुराने पेपर्स और सैंपल टेस्ट हल करें

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने से परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम की बेहतर समझ मिलती है. इससे टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास भी होता है और एग्जाम के दिन घबराहट कम होती है. हफ्ते में कम से कम एक सैंपल पेपर हल करें ताकि असली परीक्षा जैसी तैयारी हो सके.

पर्याप्त नींद और हेल्दी डाइट लें

कई छात्र पढ़ाई में इतना डूब जाते हैं कि नींद और खानपान पर ध्यान नहीं दे पाते. जबकि शरीर और दिमाग दोनों को रिलैक्स रहना जरूरी है. रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें और हेल्दी फूड खाएं. जंक फूड या ओवरईटिंग से बचें क्योंकि इससे थकान बढ़ती है और एकाग्रता घटती है.

पॉजिटिव सोच बनाए रखें

तैयारी के दौरान आत्मविश्वास और पॉजिटिव सोच सबसे बड़ा हथियार है. अपने मन से डर और नकारात्मक विचारों को निकाल दें. खुद पर भरोसा रखें और हर दिन एक छोटा लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करने की कोशिश करें. याद रखें मेहनत, धैर्य और सकारात्मक दृष्टिकोण ही सफलता की असली कुंजी हैं.