menu-icon
India Daily
share--v1

'लिव इन रिलेशनशिप खत्म कर देगा तलाक', जीनत अमान के लिए क्यों बोलीं सोमी अली?

सोमी अली 90 दशक की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

auth-image
India Daily Live
somy

नई दिल्ली: सोमी अली 90 दशक की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालाँकि, अब सोमी ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर खुद को घरेलू हिंसा और मानव तस्करी से बचे लोगों की सहायता में लगा दिया है. सोमी रियल लाइफ में काफी बेबाक है और वह अक्सर मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर ज़ीनत अमान के विचारों का सपोर्ट किया, जिसके बाद उन्हें काफई कुछ सुनने को मिला. 

सोमी ने लिव-इन-रिलेशनशिप पर अपनी राय देते हुए जीनत का साथ दिया और बोला- “जब मैं माउंट मैरी में रहती थी, उस वक्त ज़ीनत जी और मज़हर भाई जो कि ज़ीनत के दिवंगत पति है मेरे पड़ोसी हुआ करते थे. इनके अलावा टाइगर के मम्मी-पापा जैकी श्रॉफ और आयशा (श्रॉफ) भी हमारे पास में ही रहते थे. जब भी शूटिंग होती तो हमारी मुलाकात भी होती थी. 

सोमी ने कहा कि अभी हाल ही में जीनत जी को काफी ट्रोल किया गया, हमारी जनसंख्या 8 अरब तक पहुंच गई है. मैं लिव-इन रिलेशनशिप के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं.' लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल 100 प्रतिशत सहमत हूं कि जब आप किसी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं तो आप सीमाएं तय कर सकते हैं.

लिव इन रिलेशनशिप में हम एक दूसरे को समझते हैं, एक दूसरे की कमियों को जानते हैं. हो सकता है कि आपके पार्टनर की जो आदत हो वो आपको न पसंद आए, तो, आप एक दूसरे की पसंद ना पसंद को अपनाने लगते हो. इससे तलाक के percentage कम  हो जाते हैं.

सोमी ने आगे कहा कि- आज कल भारत, पाकिस्तान और दुनिया भर में तलाक के चांसेज काफी बढ़ गए हैं. ज़ीनत जी काफी बुद्धिमान हैं और उन्होंने छात्रवृत्ति के आधार पर सैन फ्रांसिस्को में पत्रकारिता की पढ़ाई की है. वह काफी पढ़ी- लिखी हैं. मैं लोगों को बता दूं कि हम 1950 के दशक में नहीं रहते. साल 2024 में, दुनिया बहुत बदल गई है, और एक पुरुष और एक महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!