menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' ने 24 दिनों में कर ली शानदार कमाई, वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म ने हासिल किया ये रिकॉर्ड

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 24वें दिन यानी रविवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन 160.75 करोड़ रुपये हो गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 24वें दिन यानी रविवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन 160.75 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म अब भारत में 200 करोड़ के क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.

 'सितारे जमीन पर' ने 24 दिनों में कर ली शानदार कमाई

'सितारे जमीन पर' आमिर खान की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' की आध्यात्मिक सीक्वल है. आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 20.2 करोड़ और 27.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड में 59.90 करोड़ रुपये जमा किए. पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. चौथे हफ्ते में भी फिल्म ने स्थिर प्रदर्शन दिखाया, खासकर शनिवार और रविवार को 2.50 करोड़ और 3 करोड़ रुपये की कमाई की.

वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म ने हासिल किया ये रिकॉर्ड

80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जो नशे में गाड़ी चलाने के बाद सामुदायिक सेवा के तौर पर न्यूरोडायवर्जेंट खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देता है. आमिर के साथ 10 न्यूरोडायवर्जेंट एक्टर्स ने अपनी शानदार एक्टिंग से कहानी को जिंदा किया है. समीक्षकों ने फिल्म की भावनात्मक गहराई और हल्के-फुल्के कॉमेडी की तारीफ की, हालांकि कुछ ने पहले हाफ को धीमा बताया.

'मेट्रो इन दिनों' और 'सुपरमैन' से मिल रही टक्कर

फिल्म को मालिक', 'मेट्रो इन दिनों' और 'सुपरमैन' जैसी रिलीज से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया और परिवारों के बीच लोकप्रियता ने इसे मजबूत बनाए रखा. आमिर ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज न करने का फैसला लिया, जिसे दर्शकों और थिएटर मालिकों ने सराहा. अब यह देखना होगा कि क्या यह फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को छू पाएगी.