Maalik box office collection day 4: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्मेंस किया और अब चौथे दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. सैकनिल्क के अनुसार 'मालिक' ने चौथे दिन लगभग 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है.
वीकेंड पर राजकुमार राव की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
पहले दिन फिल्म ने 4.02 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.45 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को फिल्म ने 29.79% की ऑक्यूपेंसी के साथ चेन्नई में 43%, लखनऊ में 30.25% और जयपुर में 24.25% का अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि भोपाल और हैदराबाद जैसे शहरों में दर्शकों की संख्या कम रही. 54 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को अभी लंबा सफर तय करना है.
चौथे दिन 'मालिक' ने बटोरे इतने करोड़
'मालिक' को पुलकित ने डायरेक्ट किया है और इसमें मानुषी छिल्लर, प्रोसेंजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो सत्ता, महत्वाकांक्षा और बदले की कहानी को दर्शाती है. राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन कुछ ने कहानी को दोहराव भरा और दूसरा हाफ कमजोर बताया.
इन फिल्मों से मिल रही 'मालिक' को टक्कर
फिल्म को 'सुपरमैन', 'सितारे जमीन पर' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिर भी सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से 'मालिक' ने पहले वीकेंड में स्थिरता दिखाई. चौथे दिन की कमाई में गिरावट स्वाभाविक है, क्योंकि सोमवार को दर्शकों की संख्या आमतौर पर कम होती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म वीकडेज में अपनी रफ्तार बरकरार रख पाएगी और 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों में जगह बना पाएगी.