menu-icon
India Daily

Singer Amaal Mallik: अमाल मलिक ने परिवार से रिश्ते तोड़ने की वजह बताई, बोले-'अरमान के साथ तुलना...'

हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने उस सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की वजह बताई, जिसमें उन्होंने अपने परिवार से रिश्ते तोड़ने की बात कही थी. अमाल ने साफ किया कि इस पोस्ट का उनके छोटे भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक से कोई लेना-देना नहीं था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Singer Amaal Mallik
Courtesy: social media

Singer Amaal Mallik: हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने उस सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की वजह बताई, जिसमें उन्होंने अपने परिवार से रिश्ते तोड़ने की बात कही थी. अमाल ने साफ किया कि इस पोस्ट का उनके छोटे भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक से कोई लेना-देना नहीं था.

अमाल मलिक ने परिवार से रिश्ते तोड़ने की वजह बताई

अमाल ने बताया कि उनके माता-पिता के साथ रिश्तों में तनाव की वजह उनकी तुलना अरमान से करना और उनसे बढ़ती उम्मीदें थीं. उन्होंने कहा, "मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थीं कि मैं अरमान की तरह बनूं. लेकिन मेरा रास्ता अलग था. मुझे वो आसानी नहीं मिली, जो शायद अरमान को मिली." अमाल ने यह भी बताया कि माता-पिता चाहते थे कि दोनों भाई एक जैसी कमाई करें और एक जैसा जीवन जिएं, जो उनके लिए संभव नहीं था. इस तुलना और दबाव ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया.

'मुझे समझा नहीं गया'

अमाल ने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि उनके परिवार में संवाद की कमी थी. उन्होंने कहा, "मैं अपनी मानसिक स्थिति और करियर के दबाव को लेकर खुलकर बात करना चाहता था, लेकिन मुझे समझा नहीं गया." इस वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए परिवार से दूरी बना ली. हालांकि बाद में उन्होंने अपने परिवार के साथ मतभेद सुलझा लिए और अब रिश्ते बेहतर हैं.

'हमारा रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा'

अमाल ने अपने भाई अरमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "अरमान मेरा छोटा भाई है और हमारा रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा. हम एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं." अमाल ने यह भी बताया कि उनके परिवार ने उनकी भावनाओं को समझा और अब वे सभी पहले से ज्यादा करीब हैं. इस इंटरव्यू में अमाल ने अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ अपने करियर की चुनौतियों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने संगीत के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. अमाल और अरमान की जोड़ी ने कई हिट गाने दिए हैं और फैंस उनकी बॉन्डिंग को बेहद पसंद करते हैं.