Param Sundari Postponed: बॉलीवुड के चहेते सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट टल गई है. पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसके निर्माताओं ने इसे अगस्त 2025 में रिलीज करने का फैसला किया है. जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी. इस खबर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
पोस्टपोन हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी'
'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक उत्तर भारतीय लड़के परम की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी केरल के खूबसूरत बैकवाटर्स की पृष्ठभूमि में बुनी गई है. यह फिल्म प्यार, हंसी और कई ट्विस्ट्स से भरी एक मजेदार कहानी का वादा करती है. डायरेक्टर तुषार जलोटा, जो 'दसवीं' के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
अब इस महीने रिलीज होगी फिल्म!
फिल्म की रिलीज टलने की खबर मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' के साथ अटैच किए गए एक नए टीजर के जरिए दी. इस टीजर में पहले की तरह सारी सामग्री वही थी, लेकिन रिलीज डेट को जुलाई से बदलकर अगस्त कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता दिनेश विजन ने जुलाई के व्यस्त रिलीज शेड्यूल से बचने के लिए यह फैसला लिया, ताकि फिल्म को ज्यादा दर्शक और बेहतर स्क्रीन स्पेस मिल सके. कुछ खबरों में यह भी कहा गया है कि यह कदम अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को सोलो रिलीज का मौका देने के लिए उठाया गया.
फैंस दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब
सिद्धार्थ और जान्हवी की यह पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है और फैंस उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं. टीजर में सोनू निगम की आवाज में गाना 'परदेसिया' भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि रिलीज में देरी से कुछ प्रशंसक निराश हैं, लेकिन ज्यादातर का मानना है कि यह फिल्म इंतजार के लायक होगी. 'परम सुंदरी' एक ताजा और मनोरंजक प्रेम कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.