Ranveer Singh and Bobby Deol: बॉलीवुड के दो दमदार सितारे रणवीर सिंह और बॉबी देओल पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. खबर है कि दोनों एक मेगा बजट फिल्म के लिए हाथ मिला चुके हैं, जिसके लिए वे तगड़ी शारीरिक तैयारी में जुट गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अनाम प्रोजेक्ट के लिए रणवीर और बॉबी को अपने शरीर में जबरदस्त बदलाव लाने होंगे. यह उनकी पहली जॉइंट फिल्म होगी और फैंस में इसे लेकर उत्साह चरम पर है.
रणवीर सिंह और बॉबी देओल की जोड़ी तैयार
सूत्रों के अनुसार दोनों सितारे इस प्रोजेक्ट के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं. एक इंसाइडर ने बताया, "रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आए हैं. दोनों अपने किरदारों के लिए कठिन फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं." बॉबी देओल, जिन्होंने 'एनिमल' में अपने दमदार विलेन के रोल से तारीफ बटोरी थी, इस बार फिर एक नए अवतार में नजर आएंगे. वहीं रणवीर, जो 'धुरंधर' और 'डॉन 3' जैसे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, अपने किरदार के लिए बॉडी बिल्डिंग पर जोर दे रहे हैं.
मेगा प्रोजेक्ट के लिए करेंगे जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
रणवीर सिंह पहले भी 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी और 'गली बॉय' जैसे किरदारों के लिए शानदार फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं. दूसरी ओर बॉबी ने 'एनिमल' के लिए चार महीने तक सख्त डाइट और जिम में पसीना बहाकर 12% बॉडी फैट तक पहुंचने का कारनामा किया था. फैंस को उनके इस नए प्रोजेक्ट से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.
फैंस कर रहे दोनों एक्टर्स की जोड़ी देखने का इंतजार
सोशल मीडिया पर फैंस ने उत्साह दिखाते हुए लिखा, "रणवीर और बॉबी की जोड़ी तो आग लगाएगी!" एक यूजर ने कहा, "बॉबी का विलेन लुक और रणवीर का एनर्जी भरा अंदाज, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी!" हालांकि फिल्म का नाम और कहानी अभी गुप्त रखी गई है. इस प्रोजेक्ट को लेकर बॉलीवुड में चर्चा गर्म है और फैंस बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. क्या यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेगी? यह जल्द ही पता चलेगा.