menu-icon
India Daily

Silaa First Look: 'सनम तेरी कसम' के बाद 'सिला' से हर्षवर्धन राणे का धांसू कमबैक, रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

मशहूर निर्देशक ओमंग कुमार अपनी नई फिल्म 'सिला' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे, सादिया खतीब और करणवीर मेहरा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक 30 जून 2025 को जारी किया गया, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Silaa First Look
Courtesy: social media

Silaa First Look: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक ओमंग कुमार अपनी नई फिल्म 'सिला' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे, सादिया खतीब और करणवीर मेहरा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक 30 जून 2025 को जारी किया गया, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. इस फिल्म की शूटिंग 1 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है और फैंस इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

 'सिला' से हर्षवर्धन राणे का धांसू कमबैक

'सिला' एक ऐसी लव स्टोरी है, जो प्यार, जुनून और बदले की भावनाओं को दर्शाती है. फर्स्ट लुक में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब की जोड़ी को एक भावुक अंदाज में दिखाया गया है, जो दर्शकों को एक गहरी और भावनात्मक कहानी का संकेत देता है. हर्षवर्धन राणे इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने अपनी भूमिका के लिए मार्शल आर्ट्स की कठिन ट्रेनिंग भी शुरू की है, जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. दूसरी ओर करणवीर मेहरा फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे, जो कहानी में एक नया ट्विस्ट लाएगा.

ओमंग कुमार जो 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी शानदार बायोपिक्स के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक अलग जॉनर में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. फिल्म में सादिया खतीब की मौजूदगी कहानी में भावनात्मक गहराई लाएगी, क्योंकि वह अपनी संजीदा अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. यह फिल्म हर्षवर्धन और सादिया की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.