
नेटफ्लिक्स की ये हॉरर वेब सीरीज दिन में छुड़ा देगी आपके पसीने
Babli Rautela
2025/06/30 16:06:05 IST

डर का डोज
ये सात हॉरर वेब सीरीज इतनी डरावनी हैं कि बहादुर दिल वालों के भी पसीने छुड़ा देंगी.
Credit: Pinterest
वॉचर
नेटफ्लिक्स की ‘वॉचर’ अपनी रहस्यमयी कहानी से दिमाग को चकरघिन्नी बना देगी.
Credit: Pinterest
रेड रोज
‘रेड रोज’ का डरावना प्लॉट और ट्विस्ट्स आपको रातभर बेचैन रखेंगे.
Credit: Pinterest
घोल
नेटफ्लिक्स की हिंदी सीरीज ‘घोल’ अपने डरावने दृश्यों से रोंगटे खड़े कर देती है.
Credit: Pinterest
द हंटिंग ऑफ हिल हाउस
यह सीरीज अपने भूतिया माहौल से आपको पूरी रात जागने पर मजबूर कर देगी.
Credit: Pinterest
मॉन्स्टर
‘मॉन्स्टर’ की डरावनी कहानी और किरदार दिल दहला देने वाले हैं.
Credit: Pinterest
द मिस्ट
नेटफ्लिक्स पर ‘द मिस्ट’ का रहस्य और डर आपको सोचने पर मजबूर करेगा.
Credit: Pinterest
1899
‘1899’ की रहस्यमयी कहानी और डरावने ट्विस्ट्स आपको हैरान कर देंगे.
Credit: Pinterest