menu-icon
India Daily

Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood: करीना कपूर ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल, इमोशनल हुई 'बेबो' ने शेयर किया खास पोस्ट

करीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद 'कभी खुशी कभी गम', 'चमेली', 'जब वी मेट', '3 इडियट्स', 'बजरंगी भाईजान' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood
Courtesy: social media

Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने हिंदी सिनेमा में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर करीना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और इंडस्ट्री के साथ अपने इस शानदार सफर को सेलिब्रेट किया. उनकी पोस्ट में लिखा, '25 साल और हमेशा के लिए' जो उनके सिनेमा के प्रति जुनून और समर्पण को दर्शाता है. करीना के इस सफर में उनकी प्रतिभा और मेहनत ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे चमकती अभिनेत्रियों में से एक बनाया है.

करीना कपूर ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल

करीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद 'कभी खुशी कभी गम', 'चमेली', 'जब वी मेट', '3 इडियट्स', 'बजरंगी भाईजान' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता. करीना की खासियत उनकी हर किरदार में जान डालने की कला रही है, चाहे वह गीत का बिंदास अंदाज हो या चमेली का गहरा किरदार.

करीना के 25 साल पूरे होने पर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. फैंस उनकी फिल्मों के डायलॉग्स और गाने शेयर कर इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं. करीना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह सफर प्यार, जुनून और कहानियों का रहा है. मैं अपने फैंस और इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करती हूं.'

मेहनत, स्टाइल और बेबाकी से बनी बॉलीवुड क्वीन

करीना न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक निर्माता भी हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने 'बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्म दी है, जो हाल ही में रिलीज हुई और उनकी अभिनय क्षमता की तारीफ हुई. आने वाले समय में वह कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी. करीना कपूर का 25 साल का यह सफर हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को जीना चाहता है. उनकी मेहनत, स्टाइल और बेबाकी ने उन्हें बॉलीवुड की क्वीन बनाया है. फैंस को उम्मीद है कि बेबो का जादू आने वाले सालों में भी यूं ही चलेगा.