menu-icon
India Daily

Mandala Murders OTT Release: ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार वाणी कपूर, नेटफ्लिक्स पर इस दिन दस्तक देगी 'मंडला मर्डर्स'

अभिनेत्री वाणी कपूर अब डिजिटल दुनिया में अपनी धमक दिखाने को तैयार हैं. उनकी पहली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह क्राइम थ्रिलर सीरीज रहस्य और रोमांच से भरपूर है. वाणी के फैंस इस सीरीज के लिए उत्साह से भरे हैं, क्योंकि यह उनकी ओटीटी पर पहली पारी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mandala Murders OTT Release
Courtesy: social media

Mandala Murders OTT Release: बॉलीवुड की चमकती अभिनेत्री वाणी कपूर अब डिजिटल दुनिया में अपनी धमक दिखाने को तैयार हैं. उनकी पहली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह क्राइम थ्रिलर सीरीज रहस्य और रोमांच से भरपूर है. वाणी के फैंस इस सीरीज के लिए उत्साह से भरे हैं, क्योंकि यह उनकी ओटीटी पर पहली पारी है.

ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार वाणी कपूर

'मंडला मर्डर्स' एक काल्पनिक शहर चरनदासपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां हत्याओं और रहस्यों का एक अनोखा मेल देखने को मिलेगा. वाणी कपूर इसमें रिया थॉमस नाम की एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. वह अपने साथी विक्रम (वैभव राज गुप्ता) के साथ मिलकर एक पुरानी गुप्त संस्था से जुड़ी हत्याओं की गुत्थी सुलझाती हैं. ट्रेलर में दिखाए गए रहस्यमयी प्रतीक, तनावपूर्ण दृश्य और गहरा सस्पेंस दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करते हैं.

सीरीज में वाणी के साथ सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, वैभव राज गुप्ता और जमीस खान जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. इसका निर्देशन 'मर्दानी 2' फेम गोपी पुथरन ने किया है, जिन्होंने मानन रावत के साथ मिलकर कहानी को जिंदा बनाया है. यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स की यह जोड़ी एक अनूठी कहानी को विश्व स्तर पर पेश करने के लिए तैयार है.

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

वाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मंडला मर्डर्स मेरी पहली ओटीटी सीरीज है और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. यह एक ऐसी कहानी है जो आपको हर पल बांधे रखेगी." उनकी यह नई भूमिका उनके करियर में एक नया मोड़ लाने वाली है.

25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

'मंडला मर्डर्स' क्राइम, रहस्य और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का शानदार मिश्रण है. यह सीरीज उन दर्शकों को खास तौर पर आकर्षित करेगी जो रोमांचक और रहस्यमयी कहानियों के शौकीन हैं. 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाएगी.