menu-icon
India Daily

Shilpa Shetty Restaurant: 60 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप तो शिल्पा शेट्टी ने अपने फेमस रेस्टोरेंट 'बैस्टियन बांद्रा' पर लगाया ताला! हुई इमोशनल

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा, जिसके कुछ हफ्तों बाद शिल्पा ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट बैस्टियन बांद्रा को बंद करने का फैसला किया है. यह रेस्टोरेंट, जो 2016 में शुरू हुआ था, अपनी शानदार सीफूड डिशेज और आकर्षक माहौल के लिए जाना जाता था.

antima
Edited By: Antima Pal
Shilpa Shetty Restaurant: 60 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप तो शिल्पा शेट्टी ने अपने फेमस रेस्टोरेंट 'बैस्टियन बांद्रा' पर लगाया ताला! हुई इमोशनल
Courtesy: social media

Shilpa Shetty Restaurant Bastian Bandra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा, जिसके कुछ हफ्तों बाद शिल्पा ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट बैस्टियन बांद्रा को बंद करने का फैसला किया है. यह रेस्टोरेंट, जो 2016 में शुरू हुआ था, अपनी शानदार सीफूड डिशेज और आकर्षक माहौल के लिए जाना जाता था. शिल्पा ने इसकी सह-मालकिन के रूप में रेस्तरां उद्यमी रंजीत बिंद्रा के साथ काम किया था.

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए बैस्टियन को बंद करने की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि यह रेस्टोरेंट उनकी मेहनत और जुनून का प्रतीक था. उन्होंने अपने ग्राहकों, स्टाफ और सभी समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त किया. बैस्टियन बांद्रा मुंबई के खाने-पीने के शौकीनों के बीच एक पसंदीदा जगह थी, जहां लोग स्वादिष्ट भोजन और शानदार अनुभव के लिए आया करते थे.

shilpa post
shilpa post social media

हालांकि, शिल्पा और राज कुंद्रा पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों ने उनके कारोबारी और निजी जीवन पर असर डाला है. इन आरोपों के बाद से ही उनके इस फैसले की चर्चा जोरों पर है. सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स इस खबर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग शिल्पा के इस कदम को समझ रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर निराशा जता रहे हैं.

बैस्टियन न केवल अपने खाने के लिए, बल्कि अपने स्टाइलिश इंटीरियर और सेलिब्रिटी वाइब के लिए भी मशहूर था. शिल्पा ने अपने पोस्ट में यह भी संकेत दिया कि वह भविष्य में नए प्रोजेक्ट्स के साथ वापसी कर सकती हैं. फिलहाल उनके फैंस एक्ट्रेस के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.