Aly Goni Video: पॉपुलर टीवी कपल जैस्मीन भसीन और अली गोनी हाल ही में मुंबई में गणेश उत्सव का हिस्सा बने हैं. इस मौके पर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. उत्सव में दोनों पारंपरिक अंदाज में शामिल हुए और इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मिलकर पूजा का आनंद लिया.
हालांकि, एक वीडियो ने अली गोनी को विवादों के घेरे में ला दिया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में, जब जैस्मीन ने अली को 'गणपति बप्पा मोरया' का जाप करने के लिए प्रेरित किया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन साझा करने शुरू कर दिए. कुछ ने कहा कि अगर वे मंत्रोच्चार नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें पूजा में शामिल नहीं होना चाहिए था.
वीडियो के वायरल होते ही लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह अच्छे इंसान नहीं हैं. जैस्मिन उनके पीछे पड़ी हैं, मुझे नहीं पता क्यों??', दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतना असहज महसूस हो रहा है, तो आया क्यों... जैस्मिन को सोचना चाहिए.'
Also Read
जहां कुछ लोग अली को ट्रोल कर रहे थे, वहीं कई फैंस उनके बचाव में भी उतरे. एक यूजर ने लिखा – 'लोगों को क्या हो गया है? क्या भगवान का सम्मान करने का सिर्फ यही तरीका है कि मंत्र बोला जाए? वह त्योहार का आनंद ले रहे थे, धर्म के नाम पर दबाव डालना गलत है.' दूसरे फैन ने कहा, 'हम मुसलमान हर पूजा में सम्मान के साथ शामिल होते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमें मंत्र पढ़ना ही होगा. उसी तरह हम ईद पर मिठाइयां देते हैं, पर किसी गैर-मुस्लिम को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर नहीं करते.'
जैस्मीन और अली गोनी का रिश्ता टीवी जगत में काफी चर्चित है. दोनों को बिग बॉस 14 के दौरान प्यार हुआ और तब से वे साथ हैं. हालांकि, उनके अंतरधार्मिक रिश्ते को लेकर अक्सर आलोचनाएं होती रहती हैं. कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में जैस्मीन ने कहा था, 'यह रिश्ता हमारे बीच है. हमने एक-दूसरे को वैसे ही स्वीकार किया है जैसे हम हैं. लोगों की नकारात्मक राय हमारे रिश्ते को प्रभावित नहीं कर सकती. अगर कोई ऐसा सोचता है तो उन्हें शर्म आनी चाहिए.'