विवेक ओबेरॉय के धमाकेदार किरदार जो कर देंगे आपको हैरान!
Babli Rautela
2025/09/03 08:57:27 IST
शूटआउट एट लोखंडवाला
2007 की फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने माया डोलास का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया. उनकी खलनायकी अदाकारी ने इस गैंगस्टर ड्रामे को नई ऊंचाई दी.
Credit: Pinterestकंपनी
फिल्म 'कंपनी' में विवेक ने चंदन के किरदार को जीवंत किया है.
Credit: Pinterestओमकारा
शेक्सपियर के 'ओथेलो' से प्रेरित 'ओमकारा' में विवेक का लंगड़ा त्यागी किरदार बेहद चालाक और प्रभावशाली था, जिसने उन्हें खूब वाहवाही दिलाई.
Credit: Pinterestमस्ती
'मस्ती' सीरीज में विवेक ने हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार निभाए हैं.
Credit: Pinterestकृष 3
'कृष 3' में विवेक ने खतरनाक विलेन का रोल निभाया. उनकी दमदार मौजूदगी ने इस सुपरहीरो फिल्म को और रोमांचक बना दिया.
Credit: Pinterestडरना मना है
2003 की हॉरर फिल्म 'डरना मना है' में विवेक के अमर वशिष्ठ किरदार ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ प्रभावित भी किया.
Credit: Pinterestसाथिया
'साथिया' में विवेक ने आदित्य के किरदार में रोमांटिक छवि बनाई है.
Credit: Pinterestरक्त चरित्र
'रक्त चरित्र' में विवेक ने परिताला रवि का किरदार निभाया था.
Credit: Pinterestग्रैंड मस्ती
'ग्रैंड मस्ती' में विवेक ने अपने हास्य किरदार से दर्शकों को हंसाया.
Credit: Pinterest