मृदुल, तान्या या अमाल? दूसरे हफ्ते में कौन होगा Bigg Boss के घर से बाहर!


Babli Rautela
03 Sep 2025

नॉमिनेशन में उलझा बिग बॉस का घर

    बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन प्रक्रिया ने घर में तूफान मचा दिया. इस लिस्ट में पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की आग में फंस गए हैं.

मृदुल तिवारी

    यूट्यूबर मृदुल तिवारी, जो अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, को कुणिका और तान्या ने नॉमिनेट कर 'बिन पेंदी का लोटा' कहकर तंज कसा है.

कुणिका सदानंद

    वेटरन एक्ट्रेस कुणिका सदानंद, जो पहली कैप्टन थीं, ने कैप्टेंसी खोने के बाद नॉमिनेशन का सामना किया है.

अमाल मलिक

    संगीतकार अमाल मलिक, जो अपनी मधुर धुनों के लिए मशहूर हैं, को अशनूर कौर और नगमा मिर्जाकर ने नॉमिनेट किया है.

अवेज दरबार

    सोशल मीडिया सेंसेशन अवेज दरबार को अमाल मलिक और जीशान कादरी ने नॉमिनेट किया है.

तान्या मित्तल

    सोशल मीडिया स्टार तान्या मित्तल को गौरव खन्ना और बसीर अली ने नॉमिनेट किया है.

रूम ऑफ फेट

    बिग बॉस ने 'रूम ऑफ फेट' टास्क पेश किया, जहां रणनीतिक वोटिंग ने घरवालों के बीच तनाव बढ़ाया है.

सलमान खान का वैकेंड का वार

    पहले वैकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को उनकी रणनीतियों पर लताड़ लगाई. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन होगा इस हफ्ते का बेघर.

More Stories