menu-icon
India Daily

Raj Kundra Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के पति की मुश्किलें नहीं हो रही कम! 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में अब EOW ने भेजा समन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने राज कुंद्रा को एक 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है. उन्हें 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. यह मामला एक बिजनेसमैन की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसने आरोप लगाया है कि उसे निवेश और लोन के नाम पर करीब 60 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raj Kundra Shilpa Shetty
Courtesy: social media

Raj Kundra Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने राज कुंद्रा को एक 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है. उन्हें 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है.

यह मामला एक बिजनेसमैन की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसने आरोप लगाया है कि उसे निवेश और लोन के नाम पर करीब 60 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया. यह शिकायत 14 अगस्त को जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है.

शिल्पा शेट्टी के पति की मुश्किलें नहीं हो रही कम! 

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने बिजनेस डील के नाम पर बड़ी रकम ली, लेकिन बाद में वादे के अनुसार रिटर्न नहीं दिया. पुलिस के अनुसार राज और शिल्पा अक्सर विदेश यात्रा करते रहते हैं, इसलिए 5 सितंबर को मुंबई पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था. इसका मतलब यह है कि अब दोनों को देश छोड़ने से पहले अनुमति लेनी होगी.

15 सितंबर तक होना होगा पेश

ईओडब्ल्यू की टीम अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और सभी दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. राज कुंद्रा को अब 15 सितंबर को पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा. अगर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है.

पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं राज कुंद्रा

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा कानूनी मामलों में फंसे हैं. इससे पहले भी उन पर पोर्नोग्राफी केस सहित कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी भी इस विवाद से परेशान नजर आ रही हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. अब देखना यह होगा कि राज कुंद्रा इस बार अपने ऊपर लगे आरोपों से कैसे निपटते हैं और क्या शिल्पा शेट्टी इस मामले में कोई सफाई देती हैं या नहीं.