menu-icon
India Daily

Akshay Kumar Birthday: वेटर से चपरासी तक, छूट गई फ्लाइट बदल गई किस्मत, आज हैं बॉलीवुड के फेमस एक्टर, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Akshay Kumar Birthday Special: अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ. उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ और बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मार्शल आर्ट में दिलचस्पी थी. इसी जुनून के चलते उन्होंने ताइक्वांडो और ‘मय थाई’ में ट्रेनिंग ली.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Akshay Kumar Birthday
Courtesy: Pinterest

Akshay Kumar Birthday Special: आज यानी 9 सितंबर को बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर में अपनी एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने करोड़ों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने वेटर, चपरासी और ट्रेनर जैसे काम किए और संघर्ष की लंबी राह तय की.

साल 1987 में फिल्म आज में महज 17 सेकंड के कराटे ट्रेनर के रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जन्म से राजीव ओम भाटिया, अक्षय ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान मेहनत और अनुशासन से बनाई. आज वे सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार ही नहीं बल्कि 2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक भी हैं. आइए जानते हैं उनका यह संघर्ष से सफलता तक का सफर.

अक्षय कुमार का बचपन और शुरुआती जीवन

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ. उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ और बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मार्शल आर्ट में दिलचस्पी थी. इसी जुनून के चलते उन्होंने ताइक्वांडो और ‘मय थाई’ में ट्रेनिंग ली.

वेटर और चपरासी की नौकरी

मार्शल आर्ट सीखते समय अक्षय बैंकॉक में रहे, जहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया. उस समय उनकी शुरुआती सैलरी केवल ₹1500 थी. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता की एक ट्रैवल कंपनी में चपरासी के तौर पर भी काम किया.

मार्शल आर्ट से मॉडलिंग तक

मुंबई लौटने पर एक स्टूडेंट ने उन्हें मॉडलिंग का सुझाव दिया. इसके बाद अक्षय ने अपना नाम राजीव से बदलकर अक्षय कर लिया और पोर्टफोलियो शूट कराया. दिलचस्प बात यह है कि जहां उनका पहला फोटोशूट हुआ था, वहीं उन्होंने बाद में अपना घर भी बनवाया.

फ्लाइट छूटने पर बदल गई किस्मत

एक बार मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए अक्षय की फ्लाइट छूट गई, जिसे लोग उनकी अनप्रोफेशनल आदत मान बैठे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और नटराज स्टूडियो में उनकी तस्वीरें निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती तक पहुंचीं. प्रमोद ने उन्हें फिल्म दीदार के लिए साइन कर लिया और 5 हजार रुपए का चेक भी दिया.

पहली फिल्म और बड़ा ब्रेक

हालांकि अक्षय ने सबसे पहले दीदार साइन की थी, लेकिन उनकी पहली रिलीज सौगंध रही. वहीं फूल और कांटे जैसी बड़ी फिल्म उनके हाथ से छूट गई और अजय देवगन को मिल गई. लेकिन हेरा फेरी, खिलाडियों का खिलाड़ी जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया.

सुपरस्टार बनने का सफर

90 के दशक से लेकर आज तक अक्षय कुमार ने एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों से लोगों का दिल जीता है. 2001 में उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी की और फैमिली के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस किया. आज उनकी नेटवर्थ 2500 करोड़ से अधिक है और वे भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कलाकारों में से एक हैं.