menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Husband Video: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के तुरंत बाद क्यों कुत्ते को टहला रहे थे पराग? रश्मि देसाई ने दिया जवाब

Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक मृत्यु ने हर किसी को हैरान कर दिया. उनकी मृत्यु के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी को 28 जून की सुबह मुंबई में उनके घर के बाहर अपने पालतू कुत्ते सिम्बा को टहलाते देखा गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Husband Video
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Husband Video: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक मृत्यु ने हर किसी को हैरान कर दिया. उनकी मृत्यु के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी को 28 जून की सुबह मुंबई में उनके घर के बाहर अपने पालतू कुत्ते सिम्बा को टहलाते देखा गया. इस दौरान पराग के हाथ में शेफाली की तस्वीर थी, जो उनके दुख को दर्शा रही थी. हालांकि, इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ नेटिजन्स ने पराग को ट्रोल करना शुरू कर दिया, यह कहते हुए कि वह 'बहुत सामान्य' दिख रहे हैं. इस ट्रोलिंग पर बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई ने कड़ा रुख अपनाया है.

रश्मि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल वीडियो को फिर से शेयर करते हुए ट्रोलर्स की आलोचना की. उन्होंने लिखा, 'अरे भैया, चलो न्याय करने के बजाय दया और करुणा फैलाते हैं! सिम्बा सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था - वह शेफाली का प्यारा बेटा था. उसके अचानक चले जाने से एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है. मैं मीडिया से आग्रह करती हूं कि वह परिवार के दुख का सम्मान करे और इस मुश्किल समय में उन्हें जगह दे. हम संवेदना और समझदारी दिखाएं, सनसनी नहीं.'

पत्नी की मौत के बाद कैसा था पराग का हाल?

पराग को कूपर अस्पताल के बाहर पैपराजी से घिरे देखा गया, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'कृपया, मत करो.' सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की. एक यूजर ने लिखा, 'इस वक्त उन्हें अकेला छोड़ दो.' वायरल वीडियो में पराग सिम्बा को टहलाते हुए और शेफाली की तस्वीर थामे दिखे, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. पराग और शेफाली की जोड़ी इंडस्ट्री में अपनी प्रेम भरी केमिस्ट्री के लिए जानी जाती थी. दोनों अक्सर सिम्बा के साथ तस्वीरें साझा करते थे, जो उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा था.

Shefali Jariwala Husband Video
Shefali Jariwala Husband Video Instagram

शेफाली जरीवाला की मौत की वजह

मुंबई पुलिस को 27 जून की रात 1 बजे शेफाली की मृत्यु की सूचना मिली. शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट का ज़िक्र था, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत का कारण अभी साफ नहीं है. शेफाली का शव अंधेरी स्थित उनके घर पर मिला और पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने पराग, दो नौकरों, और एक सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज किए. पराग ने बताया कि शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के लिए विटामिन सी और ग्लूटाथायोन ले रही थीं, लेकिन उनके डॉक्टर ने कहा कि इनका हृदय से कोई संबंध नहीं है. शेफाली की फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली की उनके ट्रेनर ने भी पुष्टि की.