menu-icon
India Daily

उड़ान भरने से पहले इंडिगो फ्लाइट के टायर में डिफेक्ट, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोलकाता से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E 6152 को लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच के दौरान संदिग्ध टायर समस्या के चलते ग्राउंडेड कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IndiGo Flight
Courtesy: Pinterest

IndiGo Flight: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोलकाता से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E 6152 को लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच के दौरान संदिग्ध टायर समस्या के चलते ग्राउंडेड कर दिया गया. विमान को पटना और फिर लखनऊ के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन पायलट को सामने के टायरों में थोड़ी गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके बाद तुरंत एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट को टायर कुछ अधिक फुले हुए या डिफ्लेटेड नजर आए. टायर में पंक्चर या अलाइनमेंट की दिक्कत का संदेह होने पर सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से डिबोर्ड कर दिया गया. सौभाग्य से किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई.

टैक्सी से रवाना किया गया

इंडिगो एयरलाइंस ने स्थिति को संभालते हुए पटना जाने वाले यात्रियों को टैक्सी से भेजने की व्यवस्था की, जबकि लखनऊ के लिए जा रहे यात्रियों को दूसरी फ्लाइटों में शिफ्ट किया गया. कुछ को कनेक्टिंग फ्लाइट्स से अन्य रूट के जरिए लखनऊ भेजा गया. वहीं, जिन यात्रियों ने आगे सफर न करने का विकल्प चुना, उन्हें फुल रिफंड का ऑफर भी दिया गया.

पूरी तरह एहतियाती कदम

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में कोई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन पायलट ने पूरी जांच कराना जरूरी समझा. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया, 'पायलट ने महसूस किया कि टायर थोड़ा डिफ्लेट है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से चेक कराना जरूरी था.'

इंडिगो की सफाई

इंडिगो की ओर से अभी तक विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन एयरलाइन ने साफ किया है कि यात्री सुरक्षा हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी संभावित खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जाता.