menu-icon
India Daily

महीनों पहले हो चुकी थी शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी, कुंडली में लिखा था सब सच!

Shefali Jariwala Death: 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु ने मनोरंजन इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, उन्हें अंधेरी स्थित उनके घर पर बेहोश पाया गया, और बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत घोषित किया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक मृत्यु ने मनोरंजन इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, उन्हें अंधेरी स्थित उनके घर पर बेहोश पाया गया, और बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत घोषित किया गया. शुरुआती रिपोर्टों में कार्डियक अरेस्ट को कारण बताया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस दुखद घटना के बीच, बिग बॉस 13 के सह-प्रतियोगी पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शेफाली की कुंडली पढ़ते हुए उनकी ‘अचानक मृत्यु’ की भविष्यवाणी की थी.

वायरल क्लिप में पारस छाबड़ा ने शेफाली की जन्म कुंडली के बारे में बताते हुए कहा, 'आपके आठवें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हैं. चंद्र और केतु का संयोजन सबसे बुरा होता है. आठवां घर हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छिपे रहस्यों और तांत्रिक चीज़ों को इंगित करता है. बुद्ध के साथ यह चिंता और तंत्रिका संबंधी समस्याओं को भी दिखाता है.' इस भविष्यवाणी ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि शेफाली की मृत्यु को कार्डियक अरेस्ट से जोड़ा जा रहा है, और उन्होंने स्वयं पॉडकास्ट में अपनी मिर्गी की बीमारी का ज़िक्र किया था.

क्या भविष्यवाणी थी सटीक?

पारस की कुंडली भविष्यवाणी में ‘अचानक मृत्यु’ और ‘तंत्रिका संबंधी समस्याओं’ का ज़िक्र संयोगवश शेफाली की मृत्यु और उनकी मिर्गी की पृष्ठभूमि से मेल खाता है. हालांकि, ज्योतिषीय भविष्यवाणियों की वैज्ञानिकता पर हमेशा सवाल उठते हैं. कार्डियक अरेस्ट, जैसा कि शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया, अचानक और अप्रत्याशित हो सकता है, और शेफाली की मिर्गी का इससे सीधा संबंध नहीं हो सकता. विशेषज्ञों का कहना है कि मिर्गी और कार्डियक अरेस्ट अलग-अलग चिकित्सीय स्थितियाँ हैं, लेकिन तनाव या न्यूरोलॉजिकल इतिहास हृदय पर प्रभाव डाल सकता है. बहरहाल, यह क्लिप प्रशंसकों के बीच भावनात्मक चर्चा का केंद्र बन गई है.

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

शेफाली के निधन पर बिग बॉस 13 के सह-प्रतियोगियों ने गहरा दुख जताया. तहसीन पूनावाला ने एक्स पर लिखा, 'शेफाली की अचानक मृत्यु से हैरान हूं. सिद्धार्थ शुक्ला और अब वह, दोनों मेरे सीजन से, अब नहीं रहे.' रश्मि देसाई, मीका सिंह, और अली गोनी ने भी श्रद्धांजलि दी. मीका ने लिखा, 'मेरी प्यारी दोस्त शेफाली की मुस्कान और जिंदादिली हमेशा याद रहेगी.' पारस छाबड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'किसकी जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता. ओम शांति.' फैंस ने शेफाली की आखिरी एक्स पोस्ट, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया था, को भावुकता के साथ साझा किया.