menu-icon
India Daily

IND VS ENG: 'शार्दुल ठाकुर को 40 ओवर तक नहीं दी गेंद', हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद अश्विन ने शुभमन गिल पर उठाई उंगली

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की रणनीति और शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में शार्दुल को 39वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया, लेकिन तीन ओवरों के बाद उन्हें हटा लिया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Ashwin
Courtesy: X

IND VS ENG TEST: हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की रणनीति और शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में शार्दुल को 39वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया, लेकिन तीन ओवरों के बाद उन्हें हटा लिया गया. 22 ओवर बाद वापसी करने पर उनका दूसरा स्पेल पहले से थोड़ा बेहतर रहा. पहले तीन ओवरों में 23 रन देने के बाद, उन्होंने अगले स्पेल में 15 रन दिए, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे. इंग्लैंड ने 465 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें शार्दुल ने 6 ओवरों में 38 रन दिए. 

दूसरी पारी में भी शार्दुल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. उन्हें 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, लेकिन पूरे मैच में केवल 10 ओवर ही मिले. भारत को पांचवें दिन बढ़त हासिल करने में कठिनाई हुई. 

रविचंद्रन अश्विन की सलाह

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शार्दुल के उपयोग पर सवाल उठाए. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, "आपने शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया और उन्हें पहले 40 ओवरों में एक भी गेंद नहीं दी. और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे. शार्दुल का जो रूट के खिलाफ बहुत अच्छा मुकाबला है." अश्विन ने बताया कि शार्दुल ने 2021 में जो रूट को दो बार आउट किया था, और उनका उपयोग उस समय करना चाहिए था जब रूट क्रीज पर थे.

अश्विन ने आगे कहा, "उसने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को कैच किया है. वह कुछ कर सकता है. लेकिन उसे सही समय पर इस्तेमाल करना होगा. अगर उसका उपयोग इस तरह से किया जाएगा, तो मुझे नहीं लगता कि वह वाकई कोई मतलब रखता है." 

शार्दुल की सीमित भूमिका पर बहस

अश्विन ने कहा, 'अश्विन ने शार्दुल की आलोचना को गलत बताया, क्योंकि उन्हें पहले टेस्ट में सही मौके नहीं दिए गए. "उन्होंने दूसरी पारी में भी उतनी गेंदबाजी नहीं की. जाहिर है, पहली पारी की तुलना में कहीं अधिक. इसलिए उनकी भूमिका बहुत सीमित थी और मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया उस पर बहस करना बहुत सही नहीं है.'

बर्मिंघम टेस्ट में बदलाव की संभावना

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में 44 ओवर गेंदबाजी की, जिसके बाद उनके बर्मिंघम टेस्ट में खेलने पर संदेह है. अश्विन ने कहा, "भारतीय टीम सोचेगी कि इस टेस्ट मैच में बुमराह की जान दांव पर लगी है. वह दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. यह हमारे लिए सबसे अच्छा मौका है." शार्दुल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है, जो बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं और टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं.