menu-icon
India Daily

Video: प्रेमिका को पेट्रोल टंकी पर बिठाकर युवक ने दौड़ाई बाइक, राहगिरों ने टोका तो कपल ने दिया उल्टा जवाब

फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. शुक्रवार रात आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक चलती बाइक पर कपल का रोमांस देखने को मिला, जिसे देखकर राहगीरों की आंखें फटी की फटी रह गईं

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Couple Viral Video
Courtesy: X

Couple Viral Video: फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. शुक्रवार रात आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक चलती बाइक पर कपल का रोमांस देखने को मिला, जिसे देखकर राहगीरों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

वीडियो में साफ देखा गया कि एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर पूरी तरह लेटी हुई थी और युवक बिना किसी झिझक के बाइक चला रहा था. यह खतरनाक स्टंटनुमा हरकत न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती थी.

राहगीरों ने जब कपल को टोका और समझाया कि यह सब गलत है, तो उन्हें बदतमीजी भरे जवाब मिले. किसी ने कहा, 'कमरा ले लो' तो युवती बोली, 'Don't disturb me' और युवक ने कहा, 'अपना काम करो भाई.' इन बेहूदा जवाबों ने लोगों को और नाराज कर दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने इस पर जमकर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि कपल पर जल्द ही भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

बाइक पर रोमांस का बढ़ता ट्रेंड

गौरतलब है कि ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में बाइक पर रोमांस करने वाले कपल पर 53,000 रुपये का चालान किया गया था. अब सवाल उठता है कि क्या रील लाइफ के चक्कर में रीयल लाइफ की जिम्मेदारी को यूं नजरअंदाज करना ठीक है?