Sardaar Ji 3 Controversy: सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण ने पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर आदित्य ने दिलजीत से ‘क्षतिपूर्ति’ करने की मांग की है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यह विवाद और गहरा गया है.
मीडिया संग बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा, 'मैं एक कट्टर देशभक्त हूं. मेरे लिए राष्ट्र हमेशा पहले है.' उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'यह उनकी आदत बन चुकी है. हम भारतीय प्रेम और समावेशिता में विश्वास करते हैं. हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देते हैं. लेकिन हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? यह गलत है. समय ठीक नहीं है. अत्याचार हर भारतीय के दिमाग में ताजा हैं.' आदित्य ने स्पष्ट किया कि भारत ने हमेशा खेल, संगीत और फिल्मों के जरिए रिश्ते सुधारने की कोशिश की, लेकिन अब कड़ा रुख अपनाने का वक्त है.
आदित्य ने माना कि हानिया आमिर को फिल्म में लेने का फैसला तब हुआ, जब भारत-पाकिस्तान के रिश्ते इतने तनावपूर्ण नहीं थे. फिर भी, उन्होंने कहा, 'रिश्ते कभी पूरी तरह अच्छे नहीं रहे.' उन्होंने दिलजीत के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह तय करना मुश्किल है कि यह सही था या गलत. लेकिन उन्होंने जोड़ा, 'अगर मैं उनकी जगह होता, तो भारत को सबसे पहले रखता.' आदित्य ने इस मुद्दे को संवेदनशील बताते हुए कहा कि इंटरनेट पर हर बात को ट्रोल किया जाता है, लेकिन देशभक्ति से समझौता नहीं होना चाहिए.
आदित्य ने दिलजीत दोसांझ से सुधार करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'सुधार करो, बस इतना ही.' उन्होंने भारत की मेहमाननवाजी और सहयोग की भावना की तारीफ की, लेकिन सहनशीलता की सीमा पर भी जोर दिया. आदित्य ने कहा, 'प्यार हमारा संदेश है, लेकिन हर चीज की एक हद होती है.' उन्होंने यह भी साफ किया कि वह व्यक्तिगत रूप से किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन देश के हित को सबसे ऊपर मानते हैं.
सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं हुई है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण फिल्म को केवल विदेशों में 27 जून को रिलीज किया गया. हानिया आमिर की मौजूदगी ने इस फिल्म को विवादों में ला दिया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दिलजीत के इस फैसले की आलोचना की है.