Jagannath Rath Yatra: कानपुर में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा के दूसरे दिन भारी बवाल हुआ. ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों मंडलों के युवक आपस में भिड़ गए और रथ यात्रा के दौरान बजने वाले साज (ढोल, मंजीरे, आदि) को ही हथियार बना लिया. साज फेंकते हुए दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
ये बवाल तब हुआ जब रथ यात्रा के दौरान दोनों मंडल एक-दूसरे के पास से गुजर रहे थे. ओमर वैश्य मंडल की महिलाओं का आरोप है कि जब उनकी सवारी सामने से गुजरी, तो दोसर वैश्य मंडल के लोग अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और साजों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. झगड़ा इतना बढ़ा कि घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें दोनों पक्षों के लोग मारपीट करते हुए दिख रहे हैं.
कानपुर में जगन्नाथ यात्रा के दौरान बवाल दो गुटों में हुई भिड़ंत ।
— Harsh Yadav (@Harshyadav3251) June 28, 2025
जिसने भी माहौल बिगड़ने का काम किया है उसके ऊपर कारवाई की जाए #जगन्नाथयात्रा#कानपुर#kanpur @Uppolice @kanpurnagarpol pic.twitter.com/lXtGV9hfs5
इससे पहले, पहले दिन की रथ यात्रा में भी साउंड सर्विस को लेकर पुलिस और जगन्नाथ मंदिर के महंत के बीच विवाद हुआ था, जिसमें थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया था. दूसरे दिन के विवाद ने फिर से कानपुर में माहौल गरमा दिया. कानपुर में सैकड़ों सालों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलती है और इस यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहता है. लेकिन इस बार यात्रा के दौरान हुए इस बवाल ने आयोजन में खलल डाल दिया.
एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा, 'हमें अभी तक इस घटना की पूरी जानकारी नहीं मिली है. हम पहले यात्रा की शांति व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं. दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है, लेकिन जैसे ही हमें शिकायत मिलेगी, हम मामले की जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे.'