menu-icon
India Daily

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, बरसाएं लाठी-डंडे और चाकू से किया हमला; 6 घायल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को रिश्तों और जमीन की लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया. मुलताई थाना क्षेत्र के सोनारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे, पत्थर और चाकू से हमला किया गया, जिससे एक ही परिवार के कई सदस्य लहूलुहान हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh News
Courtesy: Social Media

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को रिश्तों और जमीन की लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया. मुलताई थाना क्षेत्र के सोनारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे, पत्थर और चाकू से हमला किया गया, जिससे एक ही परिवार के कई सदस्य लहूलुहान हो गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमला करने वालों में नागपुर के 'गुंडे' भी शामिल थे, जिन्होंने न सिर्फ हमला किया बल्कि खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर भी चला दिया!

यह घटना शुक्रवार को सोनारा गांव में हुई, जब एक पक्ष के लोग अपनी पैतृक जमीन पर काम कर रहे थे. पीड़ित पक्ष के राम किशोर मोहबे ने बताया कि उनका यह जमीनी विवाद पिछले 20 सालों से चल रहा है और न्यायालय के आदेश पर वे इसी जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. लेकिन, आरोपी पिंटू गावंडे इस जमीन को हथियाना चाहता है.

'हम लोग खेत में...'

राम किशोर के मुताबिक, 'हम लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी दो गाड़ी भरकर लोग आए. उनके साथ नागपुर के गुंडे भी आए थे.' यह आरोप बेहद गंभीर है और मामले की जटिलता को बढ़ाता है. गुंडों ने आते ही सबसे पहले खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया, जिससे किसानों की मेहनत पल भर में बर्बाद हो गई.

जब विरोध किया तो 'बंदूक तान दी'

जब पीड़ित पक्ष ने इस बर्बरता का विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया. राम किशोर मोहबे ने बताया कि उनके ऊपर बंदूक तान दी गई, जबकि उनके पिता के सिर में चाकू मारा गया. इसके अलावा, उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी बेरहमी से हमला किया गया. इस हमले में निर्मलाबाई, राहुल, शीतल, रामकिशोर, पूजा सहित परिवार के कुल 6 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पिंटू गावंडे अपने साथ 10 से 15 लोगों को लेकर आया था और उन्होंने संगठित होकर इस सुनियोजित हमले को अंजाम दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, 'यह मामला मुलताई थाना क्षेत्र का है. शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था. कुछ लोग घायल हुए हैं.' उन्होंने बताया कि मुलताई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. एसडीओपी ने आश्वस्त किया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.