menu-icon
India Daily

लड़की के चक्कर में फंसे RCB गेंदबाज यश दयाल, शादी का झांसा देकर उत्पीड़न करने का आरोप

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने शादी का झांसा देकर उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Yash Dayal
Courtesy: Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज यश दयाल गंभीर आरोपों के घेरे में आ गए हैं. इंदिरापुरम थानाक्षेत्र की एक युवती ने उन पर शादी का वादा करके मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने शादी का झांसा देकर उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया. पीड़िता के अनुसार, यश ने उन्हें अपने परिवार से बहू के रूप में मिलवाया और आर्थिक रूप से भी उन पर निर्भरता बढ़ाई. हालांकि, हाल ही में उन्हें पता चला कि यश दयाल का कई अन्य युवतियों के साथ भी संबंध है और उन्होंने अन्य महिलाओं को भी इसी तरह के प्रलोभन दिए हैं.

शिकायत में युवती ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर महिला हेल्पलाइन पर संपर्क किया था. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

पुलिस ने अभी तक यश दयाल से पूछताछ की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान सभी पक्षों से बात की जाएगी. पीड़िता ने मांग की है कि उनके साथ हुए अन्याय की जांच निष्पक्ष हो और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल, इस मामले में यश दयाल या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.