menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death: ‘क्या कारण था? ये तो भगवान ही जाने’, शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से सदमे में हैं मीका सिंह

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने इंडस्ट्री और उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है. केवल 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में सिंगर मीका सिंह और सुनिधि चौहान सहित कुछ करीबी लोग शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने इंडस्ट्री और उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है. केवल 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में सिंगर मीका सिंह और सुनिधि चौहान सहित कुछ करीबी लोग शामिल हुए. हालांकि, बॉलीवुड से ज्यादा लोग नजर नहीं आए. शेफाली के निधन ने सभी को गहरे शोक में डुबो दिया है.

सिंगर मीका सिंह ने शेफाली के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह खबर मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली थी. जब मुझे मैसेज मिला, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है.' मीका ने बताया कि वह शेफाली को 2001 से जानते थे. दोनों ने एक गाने 'होंठों पे बस' में साथ काम किया था. उन्होंने आगे कहा, 'शेफाली ने कम समय में बहुत नाम कमाया. वह स्टार की तरह चमकीं. उनकी कमी हमेशा खलेगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' मीका ने यह भी कहा कि शेफाली की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. 'क्या हुआ, यह तो भगवान ही जानता है,'

पराग त्यागी की मार्मिक अपील

शेफाली के पति और एक्टर पराग त्यागी ने अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस दुखद समय में कोई ड्रामा न करे. पराग ने भावुक होकर कहा, 'मैं सबसे यही विनती करता हूं, कृपया मेरी परी के लिए प्रार्थना करें. वह जहां भी हो, खुश और शांत रहे. कृपया कैमरे बंद करें और इस दुख को मजाक न बनाएं.' 

उनकी यह अपील सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए. पराग ने अपनी पत्नी को 'परी' कहकर संबोधित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की.

शेफाली जरीवाला का वर्कफ्रंट

शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो और फिल्मों से की थी. उन्हें 'कांटा लगा' गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वह बिग बॉस 13 में नजर आईं, जहां उनकी सादगी और मजबूत व्यक्तित्व ने दर्शकों का दिल जीता. उनके अचानक निधन ने उनके फैंस और सहकर्मियों को गहरा आघात पहुंचाया है.

शेफाली की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी. उनके प्रशंसकों ने उनके लिए प्रार्थनाएं कीं और उनकी यादों को साझा किया. हालांकि, अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की ज्यादा हस्तियां नजर नहीं आईं, जिससे कुछ लोग हैरान भी हुए.