Salman Khan Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही एक नए और प्रेरणादायक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. वे 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म में रियल हीरो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे और शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होगी. यह फिल्म देशभक्ति और बलिदान की एक शानदार कहानी पेश करेगी.
कौन हैं कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू?
कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू, जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया, 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के खिलाफ उनकी बहादुरी लाजवाब थी. भारी संख्या में दुश्मनों का सामना करते हुए उन्होंने अपने सैनिकों का नेतृत्व किया. इस भयंकर युद्ध में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी और 1967 के बाद वे पहले भारतीय सेना अधिकारी बने जिन्हें चीनी सेना के खिलाफ युद्ध में शहादत मिली.
कहानी पर्दे पर लाएंगे सलमान खान
सलमान खान, जो अपने दमदार एक्शन और करिश्माई किरदारों के लिए मशहूर हैं, इस रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खबर है कि वे अपने पनवेल फार्महाउस में फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं ताकि एक फौजी की फिटनेस और अनुशासन को बखूबी निभा सकें. सलमान इस कहानी से बहुत इंप्रेस हैं और कर्नल बाबू के किरदार को करने के लिए पूरी तरह एक्साइटेड हैं. यह उनकी अपूर्व लाखिया के साथ पहली फिल्म होगी.
2026 की पहली छमाही में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की स्क्रिप्ट सुरेश नायर, चिंतन गांधी और चिंतन शाह ने लिखी है, जो दर्शकों को एक भावुक और रोमांचक अनुभव देगी. 70 दिनों की शूटिंग मुंबई और लद्दाख की कठिन चट्टानों के बीच होगी, ताकि कहानी को वास्तविकता मिले. यह फिल्म न केवल एक एक्शन ड्रामा है, बल्कि भारतीय सेना के साहस को सलाम करने वाली कहानी भी है. फैंस सलमान के इस नए अवतार को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 2026 की पहली छमाही में रिलीज होगी और इसे सलमान के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जा रहा है.