menu-icon
India Daily

Rukhsar Rehman: कौन हैं रूखसार रहमान? 17 साल में ऋषि कपूर के साथ किया बॉलीवुड डेब्यू, 18 में शादी, 19 में बनीं मां और फिर

Rukhsar Rehman: 17 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली रुखसार रहमान ने अपने करियर और निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे.पारिवारिक दबाव, शादी, बेटी के साथ पलायन, और फिर सलमान खान के साथ काम करने तक, उनकी कहानी साहस और जुनून की मिसाल है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rukhsar Rehman
Courtesy: Social Media

Rukhsar Rehman: रुखसार रहमान, एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.17 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली रुखसार ने अपने करियर और निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे.पारिवारिक दबाव, शादी, बेटी के साथ पलायन, और फिर सलमान खान के साथ काम करने तक, उनकी कहानी साहस और जुनून की मिसाल है.

रुखसार रहमान का जन्म 29 अक्टूबर 1975 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ.17 साल की उम्र में, 1992 में, उन्होंने फिल्म ‘याद रखेगी दुनिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके हीरो थे ऋषि कपूर. उसी साल वह ‘इंतेहा प्यार की’ में भी नजर आईं. उनकी खूबसूरती और अभिनय ने उन्हें उभरता सितारा बना दिया.लेकिन उनकी यह चमक ज्यादा दिन नहीं टिकी.

18 साल की उम्र में रुखसार रहमान की शादी

रुखसार के माता-पिता अभिनय को सम्मानजनक पेशा नहीं मानते थे.परिवार के दबाव में उनकी शादी 18 साल की उम्र में तय कर दी गई.19 साल की उम्र में वह मां बन गईं, उनकी बेटी आयशा अहमद का जन्म हुआ. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली. भावनात्मक तनाव और दुख ने रुखसार को एक बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर किया.

19 साल की उम्र में, रुखसार ने अपनी 8 महीने की बेटी आयशा को लेकर अपने पति का घर छोड़ दिया. यह फैसला आसान नहीं था. समाज और परिवार के तानों का सामना करते हुए वह रामपुर लौटीं.उनके पिता ने बिना सवाल किए उनका साथ दिया. जिंदगी चलाने के लिए रुखसार ने एक बुटीक खोला, लेकिन उनका दिल अभी भी अभिनय के लिए धड़कता था.

मुंबई में नई शुरुआत

2005 में, अपने सपनों को फिर से जीने की ठानकर, रुखसार अपनी बेटी को माता-पिता के पास छोड़कर मुंबई लौटीं. शुरुआत में उन्हें कई रिजेक्शन और मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने ‘डी’ (2005), ‘सरकार’ (2005), और सलमान खान के साथ ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ (2008) में छोटी लेकिन यादगार रोल हासिल किए. उनकी प्रतिभा ने उन्हें ‘पीके’ (2014), ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019), और ‘83’ (2021) जैसी बड़ी फिल्मों में जगह दिलाई.
 
रुखसार को बाद में फिल्म निर्माता फारूक कबीर से प्यार हुआ, जिनसे उनकी दूसरी शादी हुई.लेकिन 13 साल बाद, 2023 में, उनका रिश्ता खत्म हो गया.