menu-icon
India Daily

तीसरे वीकेंड पर भी 'रेड 2' ने दिखाई जबरदस्त तेजी, फिल्म ने 18 दिनों में अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. 1 मई 2025 को रिलीज हुई यह क्राइम थ्रिलर 18वें दिन तक भारत में 150 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'मिशन इम्पॉसिबल 8' और 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' की रिलीज के बावजूद 'रेड 2' ने अपनी पकड़ बनाए रखी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raid 2 Box Office Collection Day 18
Courtesy: Social Media\

Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. 1 मई 2025 को रिलीज हुई यह क्राइम थ्रिलर 18वें दिन तक भारत में 150 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'मिशन इम्पॉसिबल 8' और 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' की रिलीज के बावजूद 'रेड 2' ने अपनी पकड़ बनाए रखी है. आइए जानते हैं 18वें दिन की कमाई और हॉलीवुड रिलीज का इस पर क्या असर पड़ा.

तीसरे वीकेंड पर भी 'रेड 2' ने दिखाई जबरदस्त तेजी

18वें दिन यानी तीसरे रविवार को 'रेड 2' ने अनुमानित 5.50 करोड़ नेट की कमाई की. इस दिन हिंदी शोज में कुल 34.90% ऑक्यूपेंसी रही, जिसमें दोपहर के शोज में 40.54% और शाम के शोज में 50.47% दर्शक शामिल थे. 18 दिनों में फिल्म ने भारत में 149 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 192.42 करोड़ ग्रॉस कमा लिए हैं. फिल्म की यह कमाई दर्शाती है कि अजय देवगन का स्टारडम दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है.

फिल्म ने 18 दिनों में अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

'रेड' 2 ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 40.60 करोड़ कमाए. तीसरे हफ्ते में भी यह स्थिर बनी हुई है. टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने 17 मई को 17.50 करोड़ की ओपनिंग की, जबकि फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने चार दिनों में 20 करोड़ से ज्यादा कमाए. इन हॉलीवुड रिलीज ने स्क्रीन्स और दर्शकों को बांटा, लेकिन 'रेड 2' ने अपनी कहानी और अजय-रितेश की जोड़ी के दम पर दर्शकों को आकर्षित किया.

120 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म

फिल्म में अजय देवगन ने आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया है, जो रितेश देशमुख के भ्रष्ट नेता मनोहर धनकर के खिलाफ जंग लड़ता है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया. 120 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म पहले ही हिट हो चुकी है और अब सुपरहिट की ओर बढ़ रही है.

दमदार कहानी फैंस को आई पसंद

हॉलीवुड की बड़ी रिलीज के बावजूद 'रेड 2' का तीसरा वीकेंड मजबूत रहा. यह फिल्म जल्द ही 150 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर सकती है. अजय देवगन के फैंस और दर्शक इस सफलता को उत्साह से मना रहे हैं. 'रेड 2' की यह कामयाबी साबित करती है कि दमदार कहानी और स्टार पावर के सामने कोई चुनौती टिक नहीं सकती है.