menu-icon
India Daily
share--v1

'जब तक मैं हूं, तब तक...' सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गए बॉडीगार्ड शेरा

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा अक्सर ही लाइमलाइट में रहते हैं. अभी हाल ही में शेरा ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर बात की और बताया कि वह कैसे सलमान खान से मिले. इसके अलावा शेरा ने यह भी कहा कि भाईजान के साथ मैं काफी सालों से हूं और मेरे अलावा उनको कोई नहीं संभाल सकता.

auth-image
India Daily Live
shera
Courtesy: Instagram

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा अक्सर ही लाइमलाइट में रहते हैं. वह सलमान खान के साथ कई सालों से हैं और उनकी हर कदम पर रक्षा करते हैं. शेरा काफी महंगे बॉडीगार्ड में से एक हैं. इन्होंने हाल ही में रेंज रोवर गाड़ी खरीदी जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. शेरा को अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में देखा गया जहां उन्होंने सलमान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की और साथ ही ये भी बताया कि कैसे वह सलमान खान से मिले और उनके बॉडीगार्ड बनें.

दरअसल, शेरा ने बताया कि सोहेल खान ने उन्हें दबंग स्टार की सुरक्षा के लिए चुना था. शेरा कई सालों से सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड के रूप में काम कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में शेरा ने बताया, 'मैं सलमान के साथ 29 सालों से हूं. बहुत से बॉडीगार्ड्स एक्टर बदलते हैं, लेकिन मैं इतने सालों से उनके साथ हूं. मुझे नहीं लगता कि कोई और भाई को अच्छे से मैनेज कर सकता है.'

सलमान खान को लेकर बोले शेरा

सलमान से पहली मुलाकात को याद करते हुए शेरा ने कहा, “मैं सलमान खान से पहली बार एक शो के दौरान मिला था और हमारी मुलाकात सोहेल खान के जरिए हुई थी. सोहेल अपने भाई सलमान के लिए सुरक्षा चाहते थे क्योंकि एक स्टेज शो में कुछ समस्या थी. उस समय मैं पगड़ी पहनता था. जब सोहेल भाई ने मुझे देखा तो उन्होंने कहा, 'तुम सलमान भाई के साथ क्यों नहीं होते?'

इसके बाद मैं मान गया और शुरू में मैं केवल शो के दौरान ही उनके साथ रहता था. यह कोई रोज की बात नहीं थी. धीरे-धीरे मैं भाई के साथ घुलमिल गया और वह रिश्ता आज तक कायम है. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है. मैं सरदार हूं, वह पठान हैं और हमारी जोड़ी जमती है. मैंने भाई से कहा, ' जब तक मैं हूं, तब तक मैं आपकी सेवा करूंगा.'

 

 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!