Saiyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे नोट लिखकर फैंस को और दीवाना बना दिया. फिल्म की रिलीज के साथ ही इस जोड़ी की केमिस्ट्री और उनके पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
अहान पांडे और अनित पड्डा ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार
अहान पांडे ने अपनी को-स्टार अनीत पड्डा की तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पीली ड्रेस वाली लड़की, जिसकी आंखों में पूरा ब्रह्मांड है... तुम अब एक नया सितारा हो. तुमने अपने मम्मी-पापा को गर्व महसूस कराया और यह सब तुमने अपनी मेहनत से किया. मैं उम्मीद करता हूं कि दुनिया तुम्हें वैसे ही प्यार करेगी, जैसे हमने किया.' इस नोट में अहान ने अनीत को अपनी सीनियर और मेंटर तक बताया, जिससे उनकी गहरी दोस्ती और सम्मान झलकता है.
'मेरे लिए शब्द कम पड़ जाते हैं...'
वहीं, अनीत ने भी अहान की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अहान का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया अहान पांडे की खूबसूरती को देखने वाली है, लेकिन मुझे इसे करीब से देखने का सौभाग्य मिला. मेरे लिए शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन मैं अपने सितारों का शुक्रिया अदा करती हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त और पसंदीदा इंसान हो.' उनके इस नोट ने फैंस को भावुक कर दिया.
'सैयारा' की कहानी एक उभरते सिंगर और गीतकार की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो प्यार, टूटे दिल और आत्म-खोज की भावनाओं से भरी है. फिल्म के गाने, खासकर टाइटल ट्रैक, पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. एडवांस बुकिंग में 9.39 करोड़ रुपये की कमाई और 3.8 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री ने साबित कर दिया कि यह फिल्म युवाओं के बीच हिट है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'आशिकी 2' की तरह इमोशनल और रोमांटिक बता रहे हैं. अहान और अनीत की यह जोड़ी न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के लिए प्यार और सपोर्ट का शानदार उदाहरण पेश कर रही है.