menu-icon
India Daily

Priyanka Chopra Birthday: प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर करीना कपूर ने दिल खोलकर लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर बांधे तारीफों के पुल

Priyanka Chopra Birthday: बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी ‘ऐतराज’ की सह-कलाकार और लंबे समय से दोस्त करीना कपूर खान ने उन्हें दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं दीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Chopra Birthday
Courtesy: Social Media

Priyanka Chopra Birthday: 18 जुलाई 2025 को बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी ‘ऐतराज’ की सह-कलाकार और लंबे समय से दोस्त करीना कपूर खान ने उन्हें दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं दीं है. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर साझा की और प्रियंका को 'वैश्विक प्रभुत्व' की प्रतीक बताया. आइए, करीना की इस प्यारी बधाई और दोनों की दोस्ती की झलक पर नजर डालते हैं.

करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अवॉर्ड शो की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और प्रियंका मंच पर एक-दूसरे से बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा, 'आप हमेशा से वैश्विक प्रभुत्व के लिए बनी थीं. यूं ही आगे बढ़ती रहो पीसीजे, आपके जैसा कोई नहीं. जन्मदिन मुबारक हो.' 

करीना और प्रियंका की दोस्ती 

करीना और प्रियंका ने लगभग एक ही समय में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और दोनों ने ‘ऐतराज’ (2004) और ‘डॉन’ (2006) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफ-स्क्रीन दोस्ती हमेशा चर्चा में रही है. कुछ साल पहले करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में दोनों ने एक साथ शिरकत की थी, जहां उनकी हंसी-मजाक और दोस्ताना अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

Priyanka Chopra Birthday
Priyanka Chopra Birthday Instagram

करीना ने प्रियंका की हॉलीवुड में सफलता की तारीफ करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है, प्रियंका ने जो किया है, उसके बारे में मुझे नहीं पता कि हर किसी में उस तरह का साहस और समर्पण होता है या नहीं. मुझमें नहीं है. मुझे अभिनय का शौक है. मुझे हिंदी फिल्मों का शौक है.' जब करण ने पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण प्रियंका की तरह कमाल कर पाएंगी, तो करीना ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता, मुझे यकीन है कि वह कर पाएंगी. लेकिन प्रियंका बेहद प्रतिभाशाली हैं. वह जानती हैं कि कैसे बात करनी है… जब आप उन्हें इंटरव्यू देते हुए देखते हैं, तो आपको ऐसा लगता है कि वह एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में भारत को गौरवान्वित करती हैं.' 

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की एक्शन थ्रिलर फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की. वह जल्द ही एसएस राजामौली की मेगा-बजट फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, प्रियंका द ब्लफ में 19वीं सदी की कैरेबियाई समुद्री डाकू की भूमिका में दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. उनकी ये परियोजनाएं उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी और बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण हैं.