menu-icon
India Daily

Saiyaara: 'सैयारा' की शानदार सफलता से गदगद हुए मोहित सूरी, जुहू मंदिर में बांटा भोग, वीडियो वायरल

फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया है. 'आशिकी 2' के निर्देशक मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही भारत में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है. इस शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए मोहित सूरी ने 2 अगस्त को जुहू के एक मंदिर में भोग बांटा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saiyaara Director Mohit Suri
Courtesy: social media

Saiyaara Director Mohit Suri: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया है. 'आशिकी 2' के निर्देशक मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही भारत में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है. इस शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए मोहित सूरी ने 2 अगस्त को जुहू के एक मंदिर में भोग बांटा.

'सैयारा' की शानदार सफलता से गदगद हुए मोहित सूरी

'सैयारा' ने अपने पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचा. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजगी भरी जोड़ी और उनकी शानदार अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिल्म की कहानी, संगीत और निर्देशन की तारीफ हर तरफ हो रही है. मोहित सूरी की यह फिल्म प्यार और भावनाओं की गहरी कहानी को खूबसूरती से पेश करती है, जो दर्शकों के दिलों को छू रही है.

'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' जैसी फिल्मों से मिली टक्कर

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर थी, लेकिन 'सैयारा' ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने न केवल शहरों में, बल्कि छोटे कस्बों में भी शानदार परफॉर्म किया है. दर्शकों की भीड़ और पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

मोहित सूरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने जुहू के मंदिर में भोग वितरण के दौरान प्रशंसकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया. 'सैयारा' की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और शानदार निर्देशन दर्शकों का दिल जीतने के लिए काफी है. फिल्म के गाने पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और अब बॉक्स ऑफिस पर यह धमाल मचा रही है. 'सैयारा' की यह जीत न केवल अहान और अनीत के लिए, बल्कि पूरी टीम के लिए गर्व का पल है.