Rajinikanth Movie Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कुली' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर रिलीज किया जाएगा. रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया है. इस खबर ने कई फैंस को उदास कर दिया है क्योंकि रजनीकांत की इस फिल्म को अपने बच्चों के साथ नहीं देख पाएंगे.
बच्चों के साथ नहीं देख पाएंगे रजनीकांत की 'कुली'
लोकेश कनगराज, जो 'विक्रम' और 'लियो' जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने पहले ही कह दिया था कि 'कुली' में हिंसा के दृश्यों पर कोई समझौता नहीं होगा. CBFC के इस फैसले ने उनकी उस बात को और पुख्ता कर दिया. फैंस अब सोशल मीडिया पर लोकेश की इस बयानबाजी को याद कर रहे हैं और फिल्म के धमाकेदार एक्शन सीन्स को लेकर एक्साइटेड हैं.
— Sun Pictures (@sunpictures) August 1, 2025
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दिया A सर्टिफिकेट
'कुली' में रजनीकांत एक स्टाइलिश और दमदार किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें रजनीकांत का अनोखा अवतार और लोकेश का सिग्नेचर एक्शन स्टाइल देखने को मिला. यह फिल्म सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और इसमें रजनीकांत के साथ कई अन्य दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक मास एंटरटेनर होगी.
14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
CBFC का 'A' सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि फिल्म में तीव्र एक्शन, हिंसा और कुछ बोल्ड दृश्य हो सकते हैं, जो इसे केवल वयस्क दर्शकों के लिए उपयुक्त बनाते हैं. फैंस का मानना है कि रजनीकांत और लोकेश की जोड़ी दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देगी. सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और 'कुली' को रजनीकांत की अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक मान रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन यानी 14 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है.