menu-icon
India Daily

Raghav Chadha and Parineeti Chopra: कपिल शर्मा के शो में ऐसा क्या बोल गए राघव चड्ढा जो शर्म से लाल हो गई परिणीति चोपड़ा?

Raghav Chadha and Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, आज (2 अगस्त 2025) को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे. इस मजेदार एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान राघव ने परिवार बढ़ाने की योजना को लेकर ऐसा संकेत दिया, जिसने परिणीति को हैरान कर दिया और दर्शकों को हंसी के ठहाकों से भर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Raghav Chadha and Parineeti Chopra
Courtesy: Social Media

Raghav Chadha and Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा, आज (2 अगस्त 2025) को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे. इस मजेदार एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान राघव ने परिवार बढ़ाने की योजना को लेकर ऐसा संकेत दिया, जिसने परिणीति को हैरान कर दिया और दर्शकों को हंसी के ठहाकों से भर दिया. यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा, और फैंस इस जोड़े की मस्ती भरी केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हैं.

एपिसोड के प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी मां का एक मजेदार किस्सा सुनाते हैं, जिसमें उनकी मां उनकी पत्नी के घर में आते ही ‘पोते-पोती’ की बात शुरू कर देती थीं और नवविवाहित जोड़े को जल्दी परिवार बढ़ाने का ‘दबाव’ देती थीं. इस पर राघव ने हंसते हुए जवाब दिया, 'देंगे, आपको देंगे... गुड न्यूज जल्दी देंगे!' यह सुनते ही परिणीति के चेहरे पर हैरानी और हंसी का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला.

कपिल शर्मा के शो में पहुंचे राघव-परिणीति

राघव का जवाब सुनते ही कपिल ने मौके का फायदा उठाते हुए चुटकी ली, 'गुड न्यूज आ रही है क्या? लड्डू बांटने लगे क्या?' इस पर राघव ने हंसते हुए कहा, 'किसी न किसी मोड़ पर देंगे...' यह पल शो का सबसे मजेदार पल बन गया, जिसने दर्शकों को ठहाकों के लिए मजबूर कर दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

शनिवार को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह और राघव कपिल के साथ मस्ती करते और हंसते हुए नजर आए. एक तस्वीर में दोनों शादी का खेल ‘कटोरे में अंगूठी ढूंढना’ खेलते दिखे, जो नवविवाहित जोड़ों के बीच खासा पॉपुलर है. तस्वीरों के साथ परिणीति ने लिखा, 'यह एपिसोड हमारे अंदर के पागलपन को बाहर ला रहा है! क्या पिछला एपिसोड आपका भी पसंदीदा है? आज रात 8 बजे, नेटफ्लिक्स पर.' 

परिणीति और राघव की लव स्टोरी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की प्रेम कहानी बॉलीवुड और राजनीति के संगम की एक खूबसूरत मिसाल है. दोनों की सगाई 13 मई 2023 को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई राजनीतिक हस्तियां और परिवार के सदस्य मौजूद थे. 

इसके बाद, 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस में कई भव्य प्री-वेडिंग समारोहों के बाद दोनों ने शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, और फैंस ने इस जोड़े को ढेर सारा प्यार दिया.