कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा? जो लड़ा रहे सैफ की लाड़ली से इश्क!
'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थी एक्ट्रेस
सारा अली खान हालिया रिलीज फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई हैं.
आदित्य रॉय कपूर के साथ फैंस ने खूब किया पसंद
इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी नजर आए थे.
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुई थी सारा
हाल ही में सारा अली खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुई थी.
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा
ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं.
अमीर फैमिली से आते हैं अर्जुन
बता दें कि अर्जुन कोई आम शख्स नहीं हैं बल्कि एक अमीर फैमिली से आते हैं..
पावरफुल फैमिली से रखते हैं ताल्लुक
अर्जुन प्रताप बाजवा पंजाब की एक पावरफुल फैमिली से आते हैं.
पिता है बीजेपी नेता
उनके पिता फतेह जंग सिंह बाजवा हैं, जोकि एक बीजेपी नेता हैं.
राजनीति में नहीं अर्जुन को है एक्टिंग में दिलचस्पी
अर्जुन की फैमिली राजनीति में है, लेकिन उनको एक्टिंग में दिलचस्पी है.
फिल्मों में बतौर असिस्टेंट किया काम
बहुत कम लोग जाते होंगे कि अर्जुन ने ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है. इससे पहले सारा और अर्जुन एकसाथ केदारनाथ पहुंचे थे.