
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा? जो लड़ा रहे सैफ की लाड़ली से इश्क!
Antima Pal
2025/07/29 18:32:09 IST

'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थी एक्ट्रेस
सारा अली खान हालिया रिलीज फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई हैं.
Credit: social media
आदित्य रॉय कपूर के साथ फैंस ने खूब किया पसंद
इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी नजर आए थे.
Credit: social media
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुई थी सारा
हाल ही में सारा अली खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुई थी.
Credit: social media
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा
ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं.
Credit: social media
अमीर फैमिली से आते हैं अर्जुन
बता दें कि अर्जुन कोई आम शख्स नहीं हैं बल्कि एक अमीर फैमिली से आते हैं..
Credit: social media
पावरफुल फैमिली से रखते हैं ताल्लुक
अर्जुन प्रताप बाजवा पंजाब की एक पावरफुल फैमिली से आते हैं.
Credit: social media
पिता है बीजेपी नेता
उनके पिता फतेह जंग सिंह बाजवा हैं, जोकि एक बीजेपी नेता हैं.
Credit: social media
राजनीति में नहीं अर्जुन को है एक्टिंग में दिलचस्पी
अर्जुन की फैमिली राजनीति में है, लेकिन उनको एक्टिंग में दिलचस्पी है.
Credit: social media
फिल्मों में बतौर असिस्टेंट किया काम
बहुत कम लोग जाते होंगे कि अर्जुन ने ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है. इससे पहले सारा और अर्जुन एकसाथ केदारनाथ पहुंचे थे.
Credit: social media