menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Met Auto Driver: जिस ऑटो ड्राइवर ने बचाई थी जान, उससे मिलकर सैफ अली खान ने कहा शुक्रिया, तस्वीरें आई सामने

सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले अभिनेता ने ऑटो ड्राइवर को मिलने के लिए बुलाया और जरूरत के समय उसकी मदद के लिए धन्यवाद दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Met Auto Driver
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Met Auto Driver: अभिनेता सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह हुए जानलेवा हमले के बाद मंगलवार को छुट्टी दे दी गई और वे घर लौट आए. हालांकि अस्पताल से निकलने से पहले सैफ ने ऑटो चालक भजन सिंह से मुलाकात की, जो हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के बाद एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके साथ बेटा तैमूर और स्टाफ भी था.

गले लगाकर ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान

सैफ अली खान हमले के बाद काफी बुरे हाल में थे. लेकिन उस समय ऑटो ड्राइवर ने समय से उन्हें अस्पताल पहुंचाकर सैफ की जान बचाई थी. अब सैफ ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा संग मुलाकात की है. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सैफ ने मंगलवार को हॉस्पिटल में ही ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की थी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे सैफ ने ऑटो ड्राइवर को गले लगाकर और कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाई है. 

ऑटो ड्राइवर से मिलकर सैफ अली खान ने उसे धन्यवाद कहा. एक्टर ने ड्राइवर को हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे आने के लिए कहा. सैफ ने ड्राइवर के काम की भी तारीफ की. सैफ अली खान ने कहा कि अगर आपको कभी भी मेरी मदद की जरुरत पड़े तो मुझे याद करना. इस दौरान सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी साथ थीं. 

खून से लथपथ हो गए थे सैफ अली खान

बताते चलें कि बुधवार की रात 2 बजे के करीब सैफ अली खान पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. एक्टर के घर में घुसकर चोर ने इस घटना क अंजाम दिया था. चाकू से 6 बार हुए हमले से सैफ खून से लथपथ हो गए थे. जिसके बाद वह तुरंत ऑटो में बैठकर लीलावती अस्पताल में पहुंचे थे. क्योंकि उस वक्त सैफ के घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था. उस समय ऑटो ड्राइवर ने ही सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाया था. जिसके बाद ड्राइवर भजन सिंह राणा को एक संस्था ने उनकी सेवा के लिए 11 हजार रुपये का इनाम दिया था.