menu-icon
India Daily

जीनत अमान के साथ हुआ बड़ा हादसा! रात में बाल-बाल बची एक्ट्रेस की जान, सुनाया खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में अपनी खौफनाक आपबीती शेयर की है, जब आधी रात को उनकी दवा गले में फंस गई थीं और वह काफी ज्यादा घबरा गई थीं. इस दौरान उनके बेटे ने उनकी मदद की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
zeenat aman
Courtesy: social media

Zeenat Aman: दिग्गज अदाकारा जीनत अमान अपनी लाइफ और काम के बारे में अपने फैंस के साथ खुलकर शेयर करती हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में जीनत ने उनके साथ हुई रात में खौफनाक घटना के बारे में बताया जब वह अपनी दवा ले रही थी और उनके गले में ही दवा अटक गई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस का लगभग दम घुटने लगा था. 

जीनत ने सोशल मीडिया किया शेयर 

अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में जीनत ने बताया कि, "देर रात को फोटोशूट के बाद मैं घर पहुंची और सोने से पहले मैंने बीपी की गोली खाई. लेकिन वो गोली मेरे गले में अटक गई. जिसकी वजह से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उस वक्त घर पर सिर्फ पेट्स ही मौजूद थे. मैंने पानी भी पिया लेकिन राहत नहीं मिली. डॉक्टर का नंबर भी बिजी था. बहुत मुश्किल से मैंने अपने परिचित एक्टर जायन खान को फोन करके बुलाया, जो डॉक्टर के पास लेकर गए."

खौफनाक मंजर के बारे में बताते  हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- "मैंने गोली मुंह में डाली और इसके बाद पानी का घूंट लिया और फिर महसूस किया कि मेरी सांसें अटक गई हैं. यह छोटी सी गोली मेरे गले में फंस गई थी. इतनी नीचे कि उसे उलटा नहीं किया जा सकता था और इतनी ऊपर कि उसे निगला नहीं जा सकता था. मैं सांस ले पा रही थी, लेकिन मेरी सांसें रुकी हुई थीं. मैंने पानी का एक और घूंट लिया, फिर एक और, फिर एक और, जब तक गिलास खाली नहीं हो गया, लेकिन गोली फंसी रही."

एक्ट्रेस को सांस लेने में हुई दिक्कत

जीनत ने बताया कि- "मेरे गले में बेचैनी बढ़ती जा रही थी. मैं उस अजीबोगरीब दवा के अलावा और कुछ नहीं सोच पा रही थी जो मुझे सांस लेने से रोक रही थी. इसके बाद जहान उतरा, हम आखिरकार डॉक्टर से मिले जिन्होंने कहा कि यह समय के साथ घुल जाएगा और मैंने अगले कुछ घंटे गर्म पानी पीते हुए और इंतज़ार करते हुए बिताए."

 

उन्होंने आगे खुलासा किया कि- "आज सुबह मैं इस तकलीफ के बारे में थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रही थी. लेकिन इस अनुभव से गुज़रने के बाद मुझे इस अनुभव को शेयर करने की जरूरत महसूस हुई. किसी के जीवन में हमेशा मुश्किल समय आता है जिसमें धैर्य की जरूरत होती है."

सम्बंधित खबर