India Daily Webstory

सैफ के अलावा इन सेलेब्स को भी सिक्योरिटी दे चुके हैं रोनित रॉय


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/01/22 12:07:52 IST
सैफ अली खान

सैफ अली खान

    16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था.

India Daily
Credit: Social Media
लीलावती अस्पताल में भर्ती

लीलावती अस्पताल में भर्ती

    जानवेला हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था

India Daily
Credit: Social Media
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

    हालांकि इलाज के 6 दिन बाद यानी कल 21 जनवरी को सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं

India Daily
Credit: Social Media
बदली सिक्योरिटी टीम

बदली सिक्योरिटी टीम

    सैफ ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है

India Daily
Credit: Social Media
रोनित रॉय

रोनित रॉय

    सैफ अली खान ने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय की फर्म को दी है

India Daily
Credit: Social Media
25 साल से चला रहे फर्म

25 साल से चला रहे फर्म

    टीवी एक्टर रोनित रॉय इस फर्म को 25 साल से चला रहे है, साल 2000 में इस फर्म की शुरुआत आमिर खान से हुई थी

India Daily
Credit: Social Media
ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन

ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन)

    रोनित की सिक्योरिटी फर्म का नाम 'ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन' है

India Daily
Credit: Social Media
कई स्टार्स को दी सिक्योरिटी

कई स्टार्स को दी सिक्योरिटी

    सैफ से पहले अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,करण जौहर,और कटरीना कैफ समेत कई स्टार्स को सिक्योरिटी दी है

India Daily
Credit: Social Media
CCTV कैमरे और बालकनी में ग्रिल

CCTV कैमरे और बालकनी में ग्रिल

    सैफ ने सिर्फ अपनी सिक्योरिटी टीम के अलावा अपनी बिल्डिंग के कॉरिडोर में CCTV कैमरे और घर की बालकनी में ग्रिल लगवाई है ताकि कोई भी इस रास्ते से घर तक न पहुंच सके

India Daily
Credit: Social Media
More Stories