सैफ के अलावा इन सेलेब्स को भी सिक्योरिटी दे चुके हैं रोनित रॉय
Babli Rautela
2025/01/22 12:07:52 IST
सैफ अली खान
16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था.
Credit: Social Mediaलीलावती अस्पताल में भर्ती
जानवेला हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Credit: Social Mediaहॉस्पिटल से डिस्चार्ज
हालांकि इलाज के 6 दिन बाद यानी कल 21 जनवरी को सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं
Credit: Social Mediaबदली सिक्योरिटी टीम
सैफ ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है
Credit: Social Mediaरोनित रॉय
सैफ अली खान ने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय की फर्म को दी है
Credit: Social Media25 साल से चला रहे फर्म
टीवी एक्टर रोनित रॉय इस फर्म को 25 साल से चला रहे है, साल 2000 में इस फर्म की शुरुआत आमिर खान से हुई थी
Credit: Social Mediaऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन)
रोनित की सिक्योरिटी फर्म का नाम 'ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन' है
Credit: Social Mediaकई स्टार्स को दी सिक्योरिटी
सैफ से पहले अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,करण जौहर,और कटरीना कैफ समेत कई स्टार्स को सिक्योरिटी दी है
Credit: Social MediaCCTV कैमरे और बालकनी में ग्रिल
सैफ ने सिर्फ अपनी सिक्योरिटी टीम के अलावा अपनी बिल्डिंग के कॉरिडोर में CCTV कैमरे और घर की बालकनी में ग्रिल लगवाई है ताकि कोई भी इस रास्ते से घर तक न पहुंच सके
Credit: Social Media