Ronit Roy Net Worth: टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाने वाले रोनित रॉय को फैंस खूब पसंद करते है. एक्टर अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ देते है. कभी 600 रुपये की सैलरी में गुजारा करने वाले रोनित आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है.
600 रुपये थी पहली सैलरी
2000 के दशक की शुरुआत में जब रोनित रॉय ने सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शो साइन किए, तो वे देश के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले टेलीविज़न सितारों में से एक बन गए. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोनित 2000 के दशक में प्रति एपिसोड 50,000 डॉलर तक चार्ज कर रहे थे, जिससे वे देश में सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाले टीवी अभिनेता बन गए.
टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रोनित एक फिल्म अभिनेता थे. उन्होंने 1992 में जान तेरे नाम से अपने अभिनय की शुरुआत की, लेकिन आर्मी जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देने के बावजूद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. 90 के दशक के अंत तक फिल्मों में उनका करियर लगभग ठहर गया था. एक इंटरव्यू में रोनित ने स्वीकार किया था कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उनकी लाइफ कंट्रोल से बाहर हो गई थी.
अब इतनी सपंत्ति के मालिक हैं रोनित रॉय
बता दें कि रोनित रॉय जब पहली बार मुंबई आए थे तो उनकी जेब में सिर्फ 6 रुपये 20 पैसे थे. साथ ही एक्टर की पहली सैलरी सिर्फ 600 रुपये थी. लेकिन आज रोनित रॉय की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर 99 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. जानकारी के लिए बताते चलें कि रोनित रॉय एक एक्टर होने के साथ-साथ सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी है. एक्टर की खुद की एक सिक्योरिटी एंजेसी भी है. जिसका नाम सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी है.
हमले के बाद सैफ अली खान ने हायर की नई टीम
रोनित रॉय की यह सिक्योरिटी एंजेसी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स को भी सर्विस देती है. बता दें कि चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान ने भी परिवार और खुद की सेफ्टी के लिए रॉनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी एस सिक्योरिटी एंड प्रोटक्शन को हायर किया है.