माथे पर तिलक, गले में मंदिर की चुनरी, भक्ति में लीन हुई 'देसी गर्ल'


Antima Pal
2025/01/21 19:55:10 IST

इन दिनों भारत में हैं प्रियंका चोपड़ा

    बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं.

Credit: social media

चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंची एक्ट्रेस

    हाल ही में एक्ट्रेस बालाजी के दर्शन करने के लिए चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंची.

Credit: social media

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

    इस धार्मिक यात्रा की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Credit: social media

पुजारी से बात करती नजर आई प्रियंका

    एक तस्वीर में वह मंदिर के पुजारी से बात करती नजर आ रही हैं.

Credit: social media

सूट में नजर आई एक्ट्रेस

    दर्शन के लिए प्रियंका ने खूबसूरत फ़िरोज़ा रंग का सलवार सूट पहना था

Credit: social media

गले में मंदिर की चुनरी डाले नजर आई एक्ट्रेस

    प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान गले में मंदिर की चुनरी डाली हुई थी.

Credit: social media

पारंपरिक पोशाक में नजर आई प्रियंका

    एक्ट्रेस को भगवान वेंकटेश्वर के प्रिंट से सजी लाल उत्तरीयम भी दी गई, जो मंदिर में भक्तों को दी जाने वाली पारंपरिक पोशाक है

Credit: social media

एक्ट्रेस ने राम चरण की पत्नी को दिया धन्यवाद

    प्रियंका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन साउथ राम चरण की पत्नी को धन्यवाद दिया है.

Credit: social media
More Stories