माथे पर तिलक, गले में मंदिर की चुनरी, भक्ति में लीन हुई 'देसी गर्ल'
Antima Pal
2025/01/21 19:55:10 IST
इन दिनों भारत में हैं प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं.
Credit: social mediaचिलकुर बालाजी मंदिर पहुंची एक्ट्रेस
हाल ही में एक्ट्रेस बालाजी के दर्शन करने के लिए चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंची.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
इस धार्मिक यात्रा की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Credit: social media पुजारी से बात करती नजर आई प्रियंका
एक तस्वीर में वह मंदिर के पुजारी से बात करती नजर आ रही हैं.
Credit: social mediaसूट में नजर आई एक्ट्रेस
दर्शन के लिए प्रियंका ने खूबसूरत फ़िरोज़ा रंग का सलवार सूट पहना था
Credit: social mediaगले में मंदिर की चुनरी डाले नजर आई एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान गले में मंदिर की चुनरी डाली हुई थी.
Credit: social mediaपारंपरिक पोशाक में नजर आई प्रियंका
एक्ट्रेस को भगवान वेंकटेश्वर के प्रिंट से सजी लाल उत्तरीयम भी दी गई, जो मंदिर में भक्तों को दी जाने वाली पारंपरिक पोशाक है
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने राम चरण की पत्नी को दिया धन्यवाद
प्रियंका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन साउथ राम चरण की पत्नी को धन्यवाद दिया है.
Credit: social media