
गले पर घाव, हाथ में बैंडेज, ऐसे हॉस्पिटल से बाहर निकले सैफ
Antima Pal
2025/01/21 19:31:20 IST

सैफ को अस्पताल से मिली छुट्टी
एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Credit: social media
एक्टर की लेटेस्ट फोटोज आई सामने
हाल ही में सैफ अली खान की घर से लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं.
Credit: social media
डेशिंग लुक में दिखाई दिए सैफ
इस दौरान एक्टर काफी डेशिंग लुक में दिखाई दिए.
Credit: social media
हमले वाले घर में नहीं गए एक्टर
बता दें कि सैफ उस घर में नहीं लौटे हैं जहां उनपर हमला हुआ था.
Credit: social media
दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए सैफ
एक्टर अपने मुंबई के दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं.
Credit: social media
इस लुक में नजर आए करीना के पति
अस्पताल से वापिस लौटे सैफ को व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में देखा गया.
Credit: social media
आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए आए नजर
इस दौरान एक्टर ने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है.
Credit: social media
मीडिया और पैपराजी से मिले एक्टर
सैफ हॉस्पिटल से बाहर आते ही मीडिया और पैपराजी से मिले हैं.
Credit: social media
शरीर पर दिखाई दिए जख्म
इस दौरान उनके शरीर पर जख्म दिखाई दिए, तस्वीरों में सैफ की गर्दन पर लगा गहरा घाव भी नजर आया.
Credit: social media