menu-icon
India Daily

Rubina Dilaik Pregnancy: कंफर्म! प्रेग्नेंट हैं रुबिना दिलैक, पति संग तस्वीर शेयर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Rubina Dilaik Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी रियूमर्स से पर्दा उठा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति अभिनव शुक्ला संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Rubina Dilaik Pregnancy: कंफर्म! प्रेग्नेंट हैं रुबिना दिलैक, पति संग तस्वीर शेयर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Rubina Dilaik Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद रुबिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति अभिनव शुक्ला संग इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं.

यह भी पढ़ें- SA VS AUS: साउथ अफ्रीका ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमें देखती रह गईं

 

रुबिना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 

रुबिना दिलैक इन दिनों कैलिफोर्निया में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने वेकेशन की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की. इन तस्वीरों में रुबिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस मे कैप्शन में लिखा, 'जब हमने डेट करना शुरू किया था, तब हमने इस दुनिया को भी साफ देखने का वादा किया था. फिर शादी की और अब हम जल्द ही एक परिवार के रूप में नन्हें ट्रैवलर का स्वागत करेंगे.'

यह भी पढ़ें- 'मैं विश्व कप में टीम इंडिया को सपोर्ट करूंगा', VIV RICHARDS ने क्यों किया ये ऐलान?

बधाईयां दे रहे लोग 

रुबिना दिलैक की इस तस्वीर पर सेलेब्स समेत आम आदमी भी उन्हें बधाईयां दे रहा है. हर कोई उनके लिए बेहद खुश है. इन तस्वीरों पर श्रृति झा, एविल आइज, आस्था गिल समेत तमाम सेलेब्स की शुभकामनाएं मौजूद हैं. वहीं, कुछ यूजर्स उन्हें यह भी बता रहे हैं कि वो लोग प्रेग्नेंसी के बारे में पहले से जानते थे. एक यूजर ने एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर कॉमेंट कर लिखा, 'मैं जानता था.. मैंने आपका व्लॉग देखा है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप हमेशा खुश रहना. हमे छोटी दिलैक का इंतजार है.'

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023 फाइनल से पहले टीम इंडिया को लग सकता है झटका, अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया

कब हुई शादी?

बता दें कि रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून साल 2018 में शादी की थी. शादी के बाद इन दोनों के रिश्ते में कुछ खटास भी आई लेकिन अब फाइनली 5 साल बाद ये दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं और बेहद खुश हैं.