menu-icon
India Daily

स्टेज पर गाना गा रही थीं कनिका कपूर, लाइव कंसर्ट में सिंगर से जा लिपटा शख्स, देखें वीडियो

मेघालय के मीगोंग फेस्टिवल में सिंगर कनिका कपूर की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और उनके पैर पकड़ लिए. सुरक्षा में हुई इस चूक का वीडियो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kanika Kapoor Viral Video -India Daily
Courtesy: Instagram

मेघालय में रविवार रात आयोजित मीगोंग फेस्टिवल में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की परफॉर्मेंस के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने पूरे इवेंट को हिला कर रख दिया. कनिका कपूर जब स्टेज पर गाना गा रही थीं, तभी अचानक एक अनजान युवक स्टेज पर कूद गया और उन्हें छूने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कनिका कपूर पूरी एनर्जी के साथ परफॉर्म कर रही थीं. तभी एक युवक बिना किसी रोक टोक के स्टेज पर चढ़ आया और सीधे उनकी तरफ बढ़ा. युवक ने कनिका को पकड़ लिया और ऐसा लगा कि वह उन्हें उठाने की कोशिश कर रहा है. कनिका इस अचानक हुए हमले से चौंक गईं और तुरंत पीछे हट गईं. उनके चेहरे पर डर साफ नजर आया लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और गाना रोकने के बजाय स्थिति को समझने की कोशिश की.

सिक्योरिटी टीम ने तुरंत युवक को खींचा पीछे

जैसे ही यह घटना हुई, कनिका की सिक्योरिटी टीम कुछ ही सेकंड में स्टेज पर दौड़ी और युवक को काबू में कर लिया. टीम ने उसे तुरंत स्टेज से घसीट कर नीचे ले जाया ताकि किसी तरह की और गड़बड़ी न हो. फैंस का कहना है कि अगर सिक्योरिटी थोड़ी देर और करती तो स्थिति और बिगड़ सकती थी. thankfully कनिका को किसी तरह की चोट नहीं आई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस पूरी घटना के बावजूद कनिका ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी. वह कुछ पल के लिए हिल गई थीं लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल तरीके से खुद को संभाला और शो को आगे बढ़ाया. यह देखकर फैंस ने उनकी तारीफ की और कहा कि यह बहुत हिम्मत का काम है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कनिका कपूर के सपोर्ट में उतरे और आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई. कई लोगों ने लिखा कि बड़े कार्यक्रमों में कलाकारों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल बेहद सख्त होने चाहिए. कोई भी व्यक्ति इतनी आसानी से स्टेज पर नहीं चढ़ पाना चाहिए. लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं न सिर्फ कलाकारों बल्कि दर्शकों के लिए भी खतरा पैदा करती हैं.