Asia Cup 2023: भारत एशिया कप 2023 में श्रीलंका का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से रेडी है. इसके लिए भारत के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लग गई थी.
बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को होने वाले इस महामुकाबले में ये व्यवस्था की गई है. फिलहाल अक्षर को बाहर करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है और ना ही उनके हेल्थ को लेकर कोई अंतिम अपडेट जारी किया गया है. लेकिन कई रिपोर्ट के मुताबिक अक्षर पटेल इस मुकाबले से बाहर भी हो सकते हैं.
अक्षर पटेल भारत के लिए उपयोगी ऑलराउंडर हैं. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान बहुत प्रदर्शन ना करने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बढ़िया किया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ना केवल 42 रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में भी ठीक करते हुए एक विकेट हासिल किया था.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश; एशिया कप में कौन सी टीम कितनी बार पहुंची है फाइनल में
अक्षर ने टूर्नामेंट में दो मैच अब तक खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 के औसत के साथ 68 रन बनाए हैं. अगर उनकी जगह पर सुंदर को टीम में शामिल किया जाता है तो वह भी काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. सुंदर बाए हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 9 पारियों में 233 रन बनाए हैं.